अखिल कुमार बॉक्सर कल्ब हिसार व दिग्गज धर्म स्पोर्ट्स हब गुरूग्राम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 8 दिवसीय बॉक्सिंग कैंप का आज समापन हुआ। इस कैंप में गुरूग्राम और हिसार के मुक्केबाजों ने संयुक्त अभ्यास किया। अर्जुन अवार्डी अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज अखिल कुमार की निगरानी में चल रहे कैंप में विशेष तकनीक का प्रशिक्षण लेकर सभी मुक्केबाजों ने अपने खेल को और बेहतर किया। कैंप में अंतर्राष्ट्रीय पेशेवर मुक्केबाज रहे धर्मवीर आर्य और कोच रणबीर ने मुक्केबाजों को 8 दिन तक बेहतरीन प्रशिक्षण प्रदान किया।

अखिल कुमार बॉक्सिंग क्लब के प्रधान सूबे सिंह बैनिवाल डीएसओ रिटायर्ड ने खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह भेंट किए व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सूबे सिंह बैनीवाल ने कहा कि इस तरह के कैंप से बच्चों को काफी कुछ सीखने का मौका मिलता है। इस बॉक्सिंग कैंप के अयोजन में अखिल कुमार बॉक्सर क्लब के साथ-साथ दिग्गज धर्म स्पोट्र्स हब का सहयोग रहा। बच्चों ने बॉक्सिंग की बारीकियों को सीखकर इसका अभ्यास किया। उन्होंने बच्चों को खेल में अपना शत-प्रतिशत देते हुए देश प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। कैंप के समापन पर खिलाडिय़ों को क्लब की ओर से टी-शर्ट भेंट की गई।
क्लब के वाइस पे्रजिडेंट अर्जुन ठाकुर ने बताया कि अखिल कुमार बॉक्सर क्लब में खिलाडिय़ों को बेसिक से लेकर एडवांस तक की ट्रेनिंग दी जाती है और इसके साथ ही उन्हें क्लब की ओर से प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खेलने का मौका मिलता है। अर्जुन अवार्डी बॉक्सर अखिल कुमार व अन्य सीनियर खिलाड़ी भी समय-समय पर खिलाडिय़ों को खेल की बारीकियां समझाने क्लब में आते हैं। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
About The Author














