नगर से श्रद्धालुओं का जत्था दो बसों में सवार होकर जय श्री राम, जय ठाकुर जी, जय श्री कृष्ण कन्हैया के पावन जयकारों के बीच श्री श्याम संग परिवार की अगुवाई में अयोध्या जी के दर्शनों के लिए रवाना हुआ। श्री श्याम संग परिवार के प्रधान अनिल तनेजा ने बताया कि श्रद्धालुओं के जत्थे की बसों को समाजसेवी दीपक गर्ग, लाला हरिचंद सेवा सदन खाटू श्याम वालों ने नारियल फोड़ कर रवाना किया।

प्रधान अनिल तनेजा ने बताया कि श्रद्धालु अयोध्या जी, वृंदवान, वाराणसी (काशी), प्रयागराज, संगम स्थान, चित्रकुट के दर्शन करते हुए 18 जून को वापिस हिसार पहुंचेंगे। इस मौके पर प्रधान अनिल तनेजा, रमेश जिंदल, पीयूष तनेजा, संस्थापक सुरेश जैन, संरक्षक बंटी गोयल, सरपरस्त राजेश जैन, मुकेश जिंदल, अनिल वासदेव, धर्मेंद्र कथूरिया, राजकुमार जांगड़ा, रोशन लाल, मुकेश कुमार, मुकेश सैनी, रवि जिंदल, रितेश बिश्नोई तथा श्री श्याम सेवा परिवार हिसार प्रधान सुरेंद्र बागड़ी, महा सचिव अतुल बागड़ी, मोहित गाबा, अनिल, रमेश व पियुष मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
About The Author














