दिल्ली में चल रही अंडर-19 स्कूल बॉस्केटबाल टूर्नामेंट में सीबीएसई डब्ल्यू.एस.ओ. टीम ने तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेले गए मैच में चंडीगढ़ की टीम को 15 (70-55) से परास्त किया। प्रतियोगिता में हिसार निवासी छात्र सुहान कपिल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हिसार व हरियाणा का नाम रोशन किया। बॉस्केटबाल के टूर्नामेंट के संयोजक बी.एस. हुड्डा ने टीम को ट्रॉफी व मैडल देकर सम्मानित किया। सीबीएसई डब्ल्यू.एस.ओ. अंडर-10 लडक़ों की टीम के दल प्रभारी अंतर्राष्ट्रीय कोच राजेश्वर राव कालवा थे। खिलाडिय़ों ने कोच विनोद शर्मा व राधा कालवा के मार्गदर्शन में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में सीबीएसई डब्ल्यू.एस.ओ. टीम ने हरियाणा, हिमाचल, बिहार, गुजरात के बाद चंडीगढ़ को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। लडक़ों की टीम ने पहला स्थान दिल्ली व दूसरा स्थान पंजाब को मिला। सीबीएसई डब्ल्यू.एस.ओ. टीम ने गुडग़ांव के अॅवर लेडी ऑफ फातिमा कान्वेंट सैकेंडरी स्कूल के छात्र सुहान कपिल ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। सुहान कपिल हिसार के रहने वाले हैं और गुडग़ांव में शिक्षा ले रहे हैं।
About The Author














