केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित किया गया है। इन्हीं में से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से साल में तीन किस्तों में किसानों को 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। गौरतलब है कि योजना के तहत 13वीं किस्त जारी की जा चुकी है और कृषि मंत्रालय द्वारा योजना की 14वीं किस्त का वितरण भी माह जून 2023 में किया जाना संभावित है।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों की ई-केवाईसी का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि योजना के तहत मिलने वाली 14वीं किस्त में किसी प्रकार की परेशानी न आए इसके लिए किसान स्वयं http://pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने जमीन दस्तावेजों को अपलोड करना, आधार को सक्रिय बैंक खाते से लिंक करना तथा अपने ई-केवाईसी के कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से भी वेरिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान शीघ्र अपना ई-केवाईसी इत्यादि कार्य समय रहते करवाना सुनिश्चित करें, ताकि योजनाओं के लाभ लेने में किसी प्रकार की समस्या न हो।
About The Author














