हिसार से तोशाम रोड नई सड़क शीघ्र बनवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल को समाजसेवी योगराज शर्मा के लिखे पत्र पर रफ कॉस्ट एस्टीमेट ई आई सी पीडब्ल्यूडी से सरकार से अप्रूवल करवाने के लिए जाएगा । हिसार से तोशाम रोड नई सड़क शीघ्र बनवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल को समाजसेवी योगराज शर्मा के लिखे पत्र पर 29 अप्रैल को एस ई पीडब्ल्यूडी कार्यालय से ई आई सी पीडब्ल्यूडी कार्यालय रफ कॉस्ट एस्टीमेट भेजा था। अब उम्मीद लगी है कि ई आई सी पीडब्ल्यूडी कार्यालय से सरकार से अप्रूवल करवाने के लिए जाएगा टूटी हुई सड़क के कारण वर्षों से हो रही असुविधा से निजात मिलेगी यह जानकारी हॉकी खेल और खिलाड़ियों की खेल सुविधाओं के लिए प्रयासरत समाज सेवी योगराज शर्मा ने जारी प्रेस रिलीज में दी।

बता दे कि भारत देश के भविष्य के निर्माता स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले लगभग 21 गावों छात्र छात्राओं को व ईलाज करवाने के उद्देश्य से गंभीर बीमार मरीजों को ले जाने वाले वाहनों को रोजाना हिसार से तोशाम रोड सड़क पर बने हुए बड़े-बड़े गड्ढों के कारण इस गंभीर समस्या के समाधान करवाने के लिए हिसार से तोशाम रोड सड़क पर बने हुए बड़े-बड़े गड्ढों वाली सड़क पर पैच वर्क का कार्य व हिसार से तोशाम रोड सड़क पर बने हुए बड़े-बड़े गड्ढों वाली सड़क नई सड़क शीघ्र बनवाने के लिए ए सी एस पीडब्ल्यूडी से मीटिंग कर एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल करवाकर शीघ्र करवाने के लिए समाजसेवी समाजसेवी योगराज शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा था ।
समाजसेवी योगराज शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लिखे पत्र की प्रतिलिपि रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डॉक्टर डीपी वत्स सांसद राज्य सभा , रिटायर्ड आईएएस हिसार लोकसभा क्षेत्र सांसद बृजेंद्र सिंह, लोकसभा क्षेत्र भिवानी महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला , हरियाणा विधान सभा डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह, हांसी के विधायक विनोद भ्याना , हिसार के आयुक्त, हिसार के उपायुक्त व भिवानी के उपायुक्त भेजी थी।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र में लिखा था कि हिसार से तोशाम रोड सड़क पर बने हुए बड़े-बड़े गड्ढों पर पैच लगवाकर शीघ्र ठीक करवाने के लिए ए सी एस पीडब्ल्यूडी से मीटिंग कर एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल करवाने का कार्य करवाएं।हिसार से तोशाम रोड इस सड़क पर लगभग 45 किलोमीटर के सफर पर लगभग 21 गांव वासियों को हिसार से तोशाम रोड सड़क पर बने हुए बड़े-बड़े गड्ढों के कारण इस सड़क पर चलने के लिए लगभग 2 घंटे दुगुना समय व असुविधा का सामना करना पड़ता है ।
भारत देश के भविष्य के निर्माता स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को व गंभीर बीमार मरीजों को रोजाना हिसार से तोशाम रोड सड़क पर बने हुए बड़े-बड़े गड्ढों के कारण इस गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है ।

हरियाणा में सभी 90 विधानसभा हलकों में विकास कार्य करवाने की सोच रखने वाले माननीय मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार चंडीगढ़ से हिसार हॉकी खेल व खिलाड़ियों की खेल सुविधाओं के लिए प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा को उम्मीद है कि भारत देश के भविष्य के निर्माता स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को व ईलाज करवाने के उद्देश्य से गंभीर बीमार मरीजों को ले जाने वाले वाहनों को रोजाना हिसार से तोशाम रोड सड़क पर बने हुए बड़े-बड़े गड्ढों के कारण इस गंभीर समस्या के समाधान करवाने के लिए बड़े-बड़े गड्ढों वाली सड़क पर शीघ्र बनवाने का कार्य व हिसार से तोशाम रोड सड़क पर बने हुए बड़े-बड़े गड्ढों वाली सड़क नई सड़क शीघ्र बनवाने के लिए ई आई सी पीडब्ल्यूडी से सरकार से अप्रूवल करवाने के लिए जाएगा ।
About The Author














