ठाकुरदास भार्गव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के नौवे दिन हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष व पतंजलि योगपीठ , हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी डॉ जयदीप आर्य ने शिरकत की और उपस्थित सभी योग साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा पहला राज्य है । जहां योग को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है । हमारा लक्ष्य है कि हर आंगन में योग हो इसके लिए आप सभी को सेवा भाव से कार्य करना होगा और अहंकार को छोड़कर आगे आना होगा तभी यह संभव हो सकता है । कार्य कभी छोटा बड़ा नहीं होता सेवा करने वाला सबसे बड़ा होता है ।

प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी में बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल अनुसार योगाभ्यास करवाया गया । योग रैली यात्रा भी निकाली गई । हिंदुस्तानी ने बताया कि अनिल जैन सी ए ने उन्हें पगड़ी पहनकर सम्मानित किया और योग सहायक पदाधिकारी व अन्य सामाजिक संस्थाओं ने उनका जोरदार अभिनंदन स्वागत किया । इस अवसर पर हरियाणा योग आयोग के सदस्य नरेश पुनिया , ईश आर्य , मुकेश कुमार , वीरेंद्र बडाला , देवकीनंदन भाटिया , अनिल जैन , सुरेंद्र हिंदुस्तानी , विनय मल्होत्रा ,सुनील माकड़ ,कविता शर्मा, संजीव शर्मा , अनीता सिसवाला , प्रकाश चौधरीवास , सुनील कक्कड़ सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
About The Author














