आंगनवाड़ी वर्कर एंड हैल्पर्स यूनियन हरियाणा के आह्वान पर आज यूनियन की हिसार इकाई ने अपनी मांगों को लेकर जिला प्रधान बिमला राठी की अध्यक्षता में लघु सचिवालय में धरना-प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त के नाम प्रोग्राम ऑफिसर मंजू राणा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से आंगनवाड़ी वर्कर्स ने अनेक मांगें सरकार व प्रशासन के समक्ष रखी जिनमें विभाग द्वारा नया कार्य पीएमएमवीवाई के फार्म आंगनवाडी वर्कर की आईडी द्वारा वेरिफाई करवाकर करने की हिदायत मिली है जो कि आंगनवाड़ी वर्कर 10वीं पास है जो करने में सक्षम नहीं है। यह कार्य पहले की तरह ऑफिस तक ही सीमित रखा जाए।

तीन साल से ईंधन का पैसा व 2 साल से सैंटर्स का बकाया किराया दिया जाए। तीन साल का वर्दी का पैसा दिया जाए। जनवरी 2023 से सैंटर का बकाया मानदेय दिया जाए। आंनवाड़ी के कार्य हेतु रजिस्टर विभाग द्वारा ही दिया जाए। सरकार ने आंगनवाड़ी को प्ले स्कूल में तब्दिल किया और साथ ही साथ सरकारी स्कूलों मे बालवाटिका खोल दी जिसमें 3 साल के बच्चों को दाखिला दिया जा रहा है। सरकार दोहरी नीति अपनाये हुए है जिससे लाभपात्र असमंजस की स्थिति में है कि वो बच्चो को कहा भेजें। प्रधानमंत्री मातृत्व योजना पीएमएमवीवाई में वर्कर की आई डी से वैरिफाई करने का युनियन पुरजोर विरोध करती है क्योंकि मोबाइल ओर नम्बर वर्कर के पर्सनल हैं अगर भविष्य मे इस स्कीम के तहत कोई भी फर्जीवाड़ा या धांधली होती है तो भी इसकी जिम्मेवारी केवल सरकार की ही होगी।

मुख्यमंत्री द्धारा हर वर्ष सितम्बर में मंहगाई भत्ता बढ़ाने का वायदा किया गया था वर्ष-2022 को लागु किया जाये। मुख्यमंत्री द्वारा किया गया सुपरवाईजर के सभी पद वर्कर्स की प्रमोशन से भरने का वादा पूरा किया जाये। हैल्पर्स की प्रमोशन को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाए व आयु सीमा समाप्त की जाए आदि मांगें शामिल हैं।
यूनियन ने सरकार व प्रशासन से मांग की कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द से पूरा किया जाए। इस मौके पर जिला प्रधान बिमला राठी, उपप्रधान कमलेश बुरा, राजबाला सहारण, मनतारी चौपड़ा, शीला मिरकां, सुमित्रा मंगाली, सरोज डोभी, कविता राजली सहित काफी संख्या में आंनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर मौजूद रही।
About The Author














