बरवाला रोड जिंदल पार्क में भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा हिसार द्वारा लगाए गए योग शिविर के पाँचवें व अंतिम दिन भारतीय योग संस्थान द्वारा बहुत सी योगिक क्रियाऐं व प्राणायाम करवाए गए। देशभक्ति के गीतों पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ संगीतमय योग करवाया गया। शिविर के समापन अवसर पर क्षेत्रीय सचिव सेवा महिपाल यादव, डॉक्टर रत्ना भारती पीएमाअे सामान्य हस्पताल, पंकज दिवान पार्षद प्रतिनिधि, डॉक्टर तिलकराज आहुजा अध्यक्ष वीर शाखा व चन्द्रभान सोनी ने अतिथि के तौर पर शिरकत की। अतिथिगणों ने अपने संबोधन में कहा कि योग हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

शारीरिक, मानसिक व आत्मिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को जीवन में अपनाना बेहद जरूरी है। विभिन्न योगिक क्रियाओं द्वारा ऐसी अनेक असाध्य बीमारियों पर नियंत्रण किया जा सकता है जिसके लिए लोग वर्षों से दवाएं खाते आ रहे हों जिनमें बी.पी., शूगर आदि मुख्य हैं। इसलिए हर आयु वर्ग के लोगों को योग अवश्य करना चाहिए और इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
शिविर में विभिन्न योगिक क्रियाओं के द्वारा फेफड़ों, लीवर व मेरुदंड को मजबूत बनाने व इन्हें स्वस्थ रखने के बारे बताया गया। योग शिविर में ओ३म् का उच्चारण, गायत्री मंत्र, शांति पाठ करवाया गया व स्वागत गीत भी गाया गया। आये हुए योग साधकों की कालरा लैब के सहयोग से कैलस्ट्रोल व मधुमेह की नि:शुल्क जाँच की गई। शिविर का आयोजन भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा एफएजी फार्मास्यूटिकल व भारतीय योग संस्थान के सहयोग से किया गया।

प्रकल्प प्रमुख नीरज जिंदल ने बताया कि योग शिविर में भारतीय योग संस्थान के अध्यक्ष योग शिक्षक सुरेश जांगड़ा व उनकी टीम ने साधकों को योग का प्रशिक्षण दिया जिसमें आसन, प्राणायाम, ध्यान, योगिक नृत्य आदि करवाए गए। शिविर में विभिन्न बीमारीयों जैसे मोटापा, शुगर, गठिया बाव, पीठ दर्द, तनाव व अन्य प्रकार की बीमारियों का योग से इलाज किस प्रकार संभव है इसकी जानकारी दी गई।
पांच दिवसीय शिविर के दौरान 1800 साधकों ने योग शिविर का लाभ उठाया। शिविर के अंतिम दिन साधकों की संख्या लगभग 358 रही। प्रात: 5 से 5:30 बजे के बीच आये साधकों की संख्या 269 रही जिनको कूपन द्वारा ड्रा निकाल कर 31 साधकों को ईनाम दिये गये। कैम्प में पहुंचे सभी लोगों को सप्राऊट खिलाए गए व पेय पदार्थ दिये गये। सभी अतिथियों ने शाखा द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
About The Author














