हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के तत्वाधान में राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन हिसार में चल रही 10 दिवसीय मंडल स्तरीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला-2023 का समापन वीरवार को हो गया है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर हिसार डिवीजन के सांस्कृतिक निदेशक और विख्यात हरियाणवी कलाकार महाबीर गुड्डू ने शिरकत की।

उन्होंने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को हरियाणवी संस्कृति से परिचित कराना एवं लुप्त होती हरियाणवी संस्कृति को बचाना है। विख्यात हरियाणवी कलाकार महाबीर गुड्डू ने कहा कि पढाई करने वाले छात्र आज अलग-अलग विधाओं में आगे बढ रहे हैं। पढ़ाई के साथ दूसरी एक्टिविटी भी छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाती हैं। उन्होंने कहा कि जो भी गतिविधियां बच्चों ने यहां सीखी हैं वो निश्चित तौर पर उनके आंतरिक व बाह्य व्यक्तित्व विकास में सहायक होंगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मपाल पनिहार ने बताया कि ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कार्यशाला में बच्चों का उत्साह अंतिम दिवस भी देखने को मिला। उन्होंने बताया कि 10 दिन की कार्यशाला में लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यशाला में नृत्य, लोक गायन, रंगमंच और चित्रकला का बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि 30 जून तक चलने वाले मूर्ति कला प्रशिक्षण में 42 बच्चे भाग ले रहे है। इसमें बच्चे क्ले, बेकार प्लास्टिक का प्रयोग कर मूर्ति कला का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
About The Author














