अतिरिक्त उपायुक्त नीरज की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में आयोजित जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई। अतिरिक्त उपायुक्त ने सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी कदम उठाते हुए ऑवर स्पीड, बिना हेल्मेट तथा बिना सीट बैल्ट वाले चालकों के चालान करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्टï्रीय राजमार्ग व राज्य मार्गों पर ओवर स्पीडिंग को नियत्रित करने के लिए स्पीड संकेतक बोर्ड लगाने, एनएचएआई के अधिकारियों को एनएच-52 व 9 पर बने अवैध कट को बंद करने की हिदायत दी। एचएचआई के अधिकारियों को टोल पर उपलब्ध एंबुलेंस के माध्यम से दी जाने वाली उपचार सुविधाओं की जानकारी ली तथा टोल एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर-1033 के बारे में चालकों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने संबंधित उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में आने वाले टोल प्लाजा पर एंबुलेंस व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन व मार्ग शाखा), मार्केटिंग बोर्ड तथा नगर निगम के अधिकारियों को स्पीड ब्रेकरों पर सफेद पट्टिïका लगाने की हिदायत दी है तथा अधिकारी संभावित दुर्घटना क्षेत्रों में साईन बोर्ड लगाना भी सुनिश्चित करें। अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सडक़ों की मरम्मत/गड्डïों को दुरूस्त करने की हिदायत दी। सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत निर्धारित मापदंडों की पालना सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, हांसी एसडीएम मोहित महराणा, बरवाला एसडीएम विजया मलिक, खनन अधिकारी राजेश कुमार, जिला वन अधिकारी पवन कुमार, उप-सिविल सर्जन डॉ तरूण, कार्यकारी अभियंता सचिन भाटी, एनएचएआई के अधिकारियों सहित पुलिस विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
About The Author














