सिटी में पहली बार शादीशुदा महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। अगले माह 11 अगस्त को शहर के सेक्टर 14 स्थित पंजाबी भवन में मिसेज ईव हिसार प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें रैंप वॉक, डांस के साथ सवाल जवाब राउंड होंगे, जिसमें महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा। प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।



प्रतियोगिता की आयोजक शहर की जानी मानी समाजसेवी और कई संगठनों से जुड़ी सुनीता जिंदल और शिल्पी गोयल ने बताया कि यह एक मेगा इवेंट होगा। इसमें 30 से 45 साल की शादीशुदा महिलाएं प्रतिभागी होंगी जबकि यह एक फ़ैमिली शो होगा जिसमें पूरे परिवार के मनोरंजन का भरपूर इंतजाम होगा। इवेंट में शानदार स्टेज शो के साथ खरीददारी और खाने पीने की स्टॉल भी होंगी, जिसमें परिवार के सभी होगा भरपूर आनंद उठा पाएंगे।
सुनीता जिंदल और शिल्पी गोयल ने बताया कि इसमें मिसेज ईव हिसार और फर्स्ट व सेकंड रनर अप की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह शो खासतौर पर उन महिलाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है, जो एक जैसी रोज़मर्रा की रूटीन लाइफ में उलझी रहती हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका ही नहीं मिलता। इवेंट में होने वाले तीन अलग अलग राउंड में उन्हें अपने टैलेंट को दिखाने का पूरा अवसर मिलेगा। साथ ही उनके परिवार को विभिन्न खेलों और अन्य मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिलेगा।
About The Author














