महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाए जाने बारे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली बालिकाओं को नकद पुरस्कार/प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने हेतु 30 नवंबर तक योग्य लड़कियों के नाम मांगे गए हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता दलाल ने बताया कि बालिकाओं की उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का यह सबसे प्रभावी तरीका है। ऐसे पुरस्कारों से उनकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और अन्य लड़कियों को भी बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। सामाजिक मुद्दों, शिक्षा, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य तथा अनुकरणीय उपलब्धि पर जागरूकता पैदा करने के लिए किए गए अनुकरणीय कार्यों हेतु योग्य लड़कियों को राष्ट्रीय बालिका पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी खेल में कोई पद धारणा हासिल करने वाली, गीत, संगीत, नृत्य, रंगमंच, लोक परंपराएं, प्रदर्शन कला जैसी किसी भी श्रेणी में अनुकरणीय उपलब्धि तथा राज्य व केंद्र सरकार द्वारा आयोजित पेंटिंग और लेख प्रतियोगिता में राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी स्थान प्राप्त करने वाली, सामाजिक मुद्दों, शिक्षा, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य मुद्दों आदि पर जागरूकता पैदा करने, मीडिया और साहित्य, वीरता, 60 प्रतिशत और उससे अधिक दिव्यांग तथा बाल देखभाल संस्थानों के बच्चों द्वारा शिक्षा, संस्कृति, सामाजिक कार्य, मीडिया, बहादुरी में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। बालिकाओं को 11 हजार रुपये नकद पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार हेतु अपेक्षित जानकारी संबंधित विभाग 30 नवंबर 2023 तक लघु सचिवालय के कमरा नंबर 450 में ऑफलाइन माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें, ताकि समय पर कार्रवाई शुरू की जा सके। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए 0172-2560349 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
About The Author














