भीख नहीं किताब दो संस्था की ओर से दीपों का पर्व दीवाली दिल से झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के साथ मनाया जाएगा। संस्था की अध्यक्ष अनु चिनिया ने बताया कि हम सब जानते हैं कि संस्था द्वारा सभी त्यौहार बच्चों और उनके अविभावकों के साथ बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाए जाते हैं, उन्हें हर त्यौहार में खुशी देने का प्रयास रहता है। इस बार हम सब दिवाली का कार्यक्रम दिवाली दिल से झुग्गी झोपड़ी में जाकर उन्हें उपहार व मिठाई भेंट कर दिवाली की शुभकामनाएं देकर मना रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 9 नवम्बर को सेक्टर 16 स्थित झुग्गियों में दोपहर बाद 3 बजे, गंगवा स्थित रामगढ़ बस्ती में शाम 5 बजे दीवाली मनाई जाएगी।

10 नवम्बर को सेक्टर 14 व सेक्टर 33 की झुग्गी झोपडिय़ों में 2 बजे से 5 बजे तक दीवाली पर्व मनाया जाएगा। इसी तरह 11 नवम्बर को सेक्टर 1-4 व ऑटो मार्किट, मटका चौक स्थित झुग्गी झोपडिय़ों में दोपहर बाद 3 बजे से 5 बजे तक पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी सज्जन संस्था को अपने सहयोग के रुप में मिठाई, उपहार, बच्चों के स्वेटर, जूते, जुराब, स्टेशनरी का सामान आदि भेंट कर सकता है।
संस्था की अध्यक्ष अनु चिनिया ने बताया कि विद्या देवी जिंदल स्कूल द्वारा संस्था के बच्चों को दीये बनाना सिखाया गया है और बच्चों के साथ लग कर मिट्टी के दीये बनाए गए हैं। 10 नवम्बर को संस्था के बच्चों द्वारा विद्या देवी जिंदल स्कूल के सहयोग से टाउन पार्क, हिसार में स्टॉल लगाई जाएगी, जहां से आप बच्चों के द्वारा बनाए गए मिट्टी में दीये व मोमबती इत्यादि खरीद सकते हैं।
About The Author














