हिसार में प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सघन अभियान चलाया है। उपायुक्त उत्तम सिंह द्वारा ली गई बैठक में विभिन्न टीम गठित की गई थी, सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी हिदायतों के अनुरूप अतिरिक्त उपायुक्त नीरज और उनकी टीम ने आज आदमपुर की तीन पटाखा फेक्ट्री पर रेड की। शाहपुर, काबरेल और स्लेमगढ क्षेत्रों में की गई रेड के दौरान पाया गया कि दो फेक्ट्री में नियमों के विपरीत पटाखे रखे हुए थी।

केवल ग्रीन पटाखे ही बेचने की अनुमति है, लेकिन यहाँ भारी मात्रा में दूसरे तरह के पटाखे पाए गए। काबरेल में फेक्ट्री बंद मिली। अन्य दो के पटाखा गोदाम में प्रतिबंधित पटाखे पकड़े गए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त नीरज के साथ उपस्थित पुलिस टीम मौके पर कार्यवाही ने जुटी है। अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने कहा कि न केवल फैक्ट्री बल्कि ग्रीन पटाखे के अतिरिक्त प्रतिबंधित पटाखे बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी अभियान छेड़ा गया है। यदि कहीं पर ऐसे पटाखे पाए गए तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
About The Author














