श्यामलाल ढाणी में लगभग 6 महीने से सिवरेज लाइन बंद होने के विरोध में स्थानीय लोगों द्वारा कई दिनों से धरने पर बैठे लोगों के बुलावे पर आज हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग पहुंचे। गर्ग ने स्थानीय लोगों की समस्या सुनी। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार व जिला प्रशासन के लिए बड़ी शर्म की बात है कि जो सरकार हरियाणा में विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है उस सरकार में 6 महीने से सीवरेज लाइन तक बंद पड़ी है। सीवरेज लाइन बंद होने से कई महीनों से गंदा पानी सड़कों पर खड़ा है और गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया है जिसके कारण काफी लोग बीमार हो चुके हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रशासन ने तुरंत सीवरेज लाइन नहीं खोली तो 5 दिन बाद धरने के साथ-साथ भूख हड़ताल शुरू कर दी जाएगी और पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।

गर्ग ने कहा कि हरियाणा में जगह-जगह सीवरेज लाइन ठप्प पड़ी है और सड़के टूटी पड़ी है। विकास के नाम पर करोड़ों रुपए के घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि लौहरिया चौक से लेकर मिल गेट तक जो नया रोड बन रहा है वह बनते-बनते ही रोड टूट रही है। रोड बनाने में सरकारी अधिकारियों ने ठेकेदार से मिलकर बड़ा घोटाला किया है। सरकार को रोड बनाने की उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषी ठेकेदार व सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। मिल गेट रोड अनेकों सालों से जनता के आंदोलन करने के बाद सरकार ने बनानी शुरू की है उसके बावजूद भी रोड बनाने में मोटा घोटाला करके सिर्फ रोड बनाने की खानापूर्ति की जा रही है जो सरासर गलत है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकारी अधिकारी ठेकेदार से खुले आम रिश्वत ले रहे हैं। सरकारी अधिकारी रिश्वत लेना अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं जो ठेकेदार रिश्वत ना दे उस ठेकेदार को काम नहीं दिया जाता है। हरियाणा सरकार को रिश्वत का खेल बंद करना चाहिए। सरकार को रिश्वत लेने वाले सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि रिश्वतखोर सरकारी काम में रुकावट ना कर सके।

इस अवसर पर सोनू कांगड़ा, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन हनुमान ऐरन, सुनील शर्मा, मनोहर लाल, सोनू लंकेश, निरंजन गोयल, रोहित राड़ा, देवेंद्र सोनी, जग्गी गेरा, शकुंतला गेत, परमेश्वरी देवी, सीमा, उर्मिला, राजरानी, मीनाक्षी, दुर्गेश गेरा, राजकुमारी, विनी देवी आदि नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।
About The Author














