हिसार – शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता व मेयर गौतम सरदाना के नेतृत्व में आज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धनतेरस के अवसर पर नागोरी गेट बाजार वाक़िलान, मोती बाजार, गांधी चौक ,आर्या बाजार, राजगुरु मार्किट, जम्बेश्वर मार्किट मे पद यात्रा कर दुकानदारो रेहड़ी-पटड़ी वालो मार्किट में आए खरीदारों को धनतेरस दीपावली महापर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी। सभी की सुख -शांति औऱ समृद्धी की मंगल कामना की।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि धनतेरस का यह त्योहार भगवान कुबेर व धन्वंतरि देव की पूजा-आराधना का त्योहार है।ऐसी मान्यता है कि इस दिन देवताओं के द्वारा समुंदर मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि औऱ माँ लक्ष्मी प्रकट हुए थे ।यह दिन भगवान विष्णु के अवतार औऱ देवताओं के चिकित्सक आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है ।उन्होंने कहा कि अगले दो दिन हम सभी दीपावली का महा उत्सव मनाएंगे। माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा आराधना हम सभी करेंगे। भगवान श्री राम आसुरो का संहार कर अयोध्या लौटे थे।

आज पूरा राष्ट्र गर्व की अनुभूति कर रहा है कि अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनने का मार्ग मोदी जी के प्रयासों से संभव हो सका है । इस अवसर परफ़कीर चंद शर्मा, सुरेश गोयल धूप वाला,राम चन्द्र गुप्ता, प्रवीण पोपली जैन,प्रवीण सतीश सुर्लिया, कैप्टन नरेंद्र शर्मा, राज कुमार इंदौरा सुनील चाय पत्ती वाले, शंकर गोस्वामी ,के पी गुप्ता, सुरेश चंद मौर्य , सुनील वर्मा , गगन शर्मा, सुरेश एलआइसी , कृष्ण बिश्नोई, भूप सिंह रोहिल्ला, अम्बिका प्रसाद, लोकेश असीजा, विकास जैन, सतीश मेहता,ओम प्रकाश दुग्गल,घनश्याम गोयल,दीनदयाल गोरखपुरिया आदि उपस्थित रहे।
About The Author














