हिसार : गांव बगला में एक दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ जिसमें 30 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कांग्रेस नेता कुरड़ाराम नंबरदार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीमों मोहब्बतपुर व धीरणवास को सम्मानित किया।

इस अवसर पर कुरड़ाराम नंबरदार ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों से शारीरिक स्वास्थय तो ठीक रहता है ही है इससे इससे आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। आज युवा खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। इसलिए युवाओं को खेलों में आगे बढक़र इसे करियर के रूप में अपनाना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खुद भी नशे से दूर रहे हैं और अन्य युवाओं को भी नशे इत्यादि से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सफल खेल प्रतियोगिता के लिए आयोजकों की प्रशंसा की तथा विजेता टीम को बधाई देते हुए सभी खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
About The Author














