हिसार : भारतीय बाजार की प्रतिष्ठित ज्वेलरी ब्रांड KISNA डायमंड एन्ड गोल्ड ज्वैलरी ने पिछले साल अपना एक्सक्लूसिव ब्रांड शोरूम हिसार शहर में खोला है। शोरूम के भव्य उद्घाटन के समय हरी कृष्णा ग्रुप एवं KISNA डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के मेनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम ढोलकिया ने वादा किया था की हम हिसार के ग्राहकों के सम्मान में समाज हित में काम करेंगे। किसना डायमंड ज्वैलरी के फाउंडर एवं मेनेजिंग डायरेक्टर श्री घनश्याम ढोलकिया ने अपना संदेश भेजा व रक्तदान अभियान एवं नेत्र जाँच शिविर के मौके पर अपने विचार रखते हुए, श्री घनश्याम ढोलकिया ने कहा – “पिछले साल उद्घाटन के शुभ अवसर पर किये वादे को पूरा करने हेतु मुझे अत्यंत गौरव महसूस हो रहा है। हिसार एवं हरियाणा के लोगों ने किसना डायमंड ज्वैलरी को अपनी खुशियों में शामिल करके हमें समाज हित कार्य करने के लिए उत्साहित किया है। हमने सोचा था की हम उन सभी ग्राहकों के सम्मान हेतु क्या करे जिससे पहनने वाले, बेचने वाले सभी को गर्व महसूस हो। आज उन सभी के नाम से एक- एक पौधा लगाकर एवं नोबल कॉज में ब्लड डोनेशन, नेत्र जाँच शिविर एवं ओर्फनेज होम में खाना खिलाकर हिसार को हरित बनाने के साथ समाज के उत्थान हेतु सहयोग करने का अवसर प्राप्त हुआ ।”

KISNA डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के निदेशक श्री पराग शाह ने भी अपने संदेश में कहा, “रक्तदान, नेत्र जांच शिविर, वृक्षारोपण और भोजन प्रावधान जैसी पहल के साथ, KISNA हमारी समाज को वापस देने में विश्वास रखता है।
KISNA फ्रैंचाइजी पार्टनर अंशुमन सचदेवा ने कहा, “हम हिसार के सभी ग्राहकों को धन्यवाद देना चाहते है की आपने हम पर स्नेह और विश्वास करते हुए बिजनेस के साथ आज की सामाजिक सेवाओं के लिए भी प्रेरित किया है व और आने वाले कई वर्षों के लिए तत्पर हैं की हम इसी तरह सामाजिक उत्थान का प्रयास करते रहे। आज हमारे यहाँ पधारे हुए सभी अतिथियों, रक्तवीरो एवं रोटरी क्लब को भी धन्यवाद देता हूँ। ” आज के रक्तदान शिविर के दौरान 70 यूनिट रक्त संग्रह किया व नेत्र जांच शिविर में 100 लोगों की आँखों की जाँच की व जरूरत अनुसार दवाइयां भी बांटी गई।
KISNA डायमण्ड एण्ड गोल्ड ज्वैलरी के विषय में:
KISNA डायमण्ड एण्ड गोल्ड ज्वैलरी भारत में बिकने वाले सबसे बड़े ज्वैलरी ब्राण्ड्स में से एक है। 2005 में लॉन्च हुए KISNA के आज भारत के 28 राज्यों में 3,000 से ज्यादा आउटलेट्स हैं। वे 14 कैरेट और 18 कैरेट डायमण्ड और गोल्ड ज्वैलरी में रिंग्स, ईयरिंग्स, पेंडेन्ट्स, मंगलसूत्र, नेकलेसेस, चूडियों, ब्रेसलेट्स और नथ (नोज़ पिन) की एक व्यापक श्रृंखला की पेशकश करते हैं, जोकि 100% प्रमाणित और बीआईएस हालमार्ड होती हैं। पारदर्शी और ग्राहक के लिये अनुकूल नीतियों के साथ गुणवत्ता एवं शुद्धता के कारण KISNA डायमण्ड एण्ड गोल्ड ज्वैलरी थोड़े ही समय में एक स्थापित और भरोसेमंद ब्राण्ड नेम बन गया है।
KISNA डायमण्ड एण्ड गोल्ड ज्वैलरी, हरि कृष्णा ग्रुप का एक हिस्सा है, जो कि दुनिया के हीरा उद्योग में अग्रणी है और हीरों का उत्पादक तथा निर्यातक है। भारत की इस अग्रणी ब्रांड ने ना सिर्फ व्यापार को बढ़ावा दिया है परन्तु समाज के उत्थान हेतु कार्य भी पुरे करने का ठान लिया है। अपने शोरूम से खरीदी करने वाले ग्राहकों के सम्मान में किसना पुरे भारत में जिस शहर में उपलब्ध है वहां पर इस तरह के कार्य कर रही है एवं अब तक भारत में किसना के 19 एक्सक्लूसिव शोरूम उपलब्ध है।
About The Author














