हिसार : ज्योति सावित्री बाई फुले महिला मंच हिसार द्वारा डॉ. बी.आर. अंबेडकर छात्रावास, हरिदास कॉलोनी में महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि मैडम डीआरओ चेतना चौधरी थे। उन्होंने अपने वक्तव्य में महिलाओं को बराबर की भागीदारी व संपत्ति में भी समान हिस्सेदारी की बात कही।

मंच की अध्यक्षता करते हुए कमलेश राय ने समाज में फैली कुरीतियों जैसे मृत्यु भोज, छुचक, लेन-देन व समाज में फैले नशे के ऊपर रोक लगाने के लिए सभी मेहमानों व उपस्थित जनों से इन कुरीतियों को दूर करने के लिए संकल्प करवाया। महिलाओं व लड़कियों ने नाटक, कविता और फैंसी ड्रेस के साथ-साथ अपने वक्तव्यों द्वारा महिला के उत्थान से संबंधित विचार सांझा किये। विजेता प्रतिभागियों को महिला मंच द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्या बोध, किरण भुक्कल, स्नेह लता निंबल, आशा खींची, उर्मिल, कृष्णा सोढ़ी, गिरदावरी देवी, उषा माण्डा, सरोज, दीपिका व समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।
About The Author














