हिसार : श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर, गली नंबर-2 जवाहर नगर में लोगों की जरूरत को देखते हुए नि:शुल्क वैवाहिक परिचय सेवा का शुभारंभ किया गया है। यह जानकारी देते हुए मंदिर समिति के प्रधान इंद्र चंद्र राठी ने बताया कि इस सम्बंध में काफी समय से लोगों की डिमांड आ रही थी।

इसी को देखते हुए मंदिर कार्यालय में सभी प्रकार के योग्य रिश्तों के लिए नि:शुल्क वैवाहिक परिचय सेवा का शुभारंभ किया गया है। इस सेवा के पहले ही दिन लगभग 15 युवक-युवतियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को दोपहर 12 बजे से 4:00 बजे तक मंदिर कार्यालय में मंदिर के सेवादार उपस्थित रहकर इस नि:शुल्क सेवा के लिए कार्य करेंगे व लोगों को यथासंभव जानकारी देकर उनका सहयोग करेंगे।
About The Author














