हिसार : सोमवार को निकायमंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने 2 परियोजनाओं का उद्घाटन किया जिसमें नई ऑटो मार्केट फेज-3 में सीसी सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन व ऋषि नगर में आधुनिक श्मशान घाट के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। नई ऑटो मार्केट फेस में सीसी सड़क के 21 करोड़ के कार्य का उद्घाटन करते हुए निकायमंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि सीसी सड़के व फूटपॉथ बनाने की ऑटो मार्केट के व्यापारियो की पूरानी मांग थी जिसको की भाजपा सरकार ने आज पूरा करने का कार्य किया हैं।

निकायमंत्री डॉ कमल गुप्ता ने ऋषि नगर में बनने वाले देश के सबसे अत्याधुनिक ग्रीन ईको फ्रेंडली शमशान भूमि का शिलान्यास किया। सभी निर्माण कार्यों के उपरांत यह देश आधुनिकतम शमशान घाट होगा। अभी तक इस तरह के श्मशान घाट दक्षिण भारत में हैं, लेकिन हिसार का प्रोजेक्ट सबसे बेहतर होगा। इस अवसर पर निकायमंत्री ने कहा कि यह प्रोजेक्ट नगर निगम का प्रोजक्ट हैं, जिसको की नगर निगम की हाउस की बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व सभी पार्षदों ने एंजेडे में पास किया हैं। इस प्रोजक्ट को 1 वर्ष के अंदर पूर्ण कर दिया जाएंगा। इसके लिए निकायमंत्री ने मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये की इस प्रोजक्ट कार्यो में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। यह श्मशान घाट मोक्षदा हरित शवदाह प्रणाली युक्त होगा। वहीं उन्होंने कहा कि यह प्रोजक्ट प्रदेश का सबसे सुन्दर व अत्याधुनिक सुविधा से लेस होगा। उन्होंने कहा कि यह श्मशान घाट एक पूजा स्थल के सम्मान होगा। इस प्रोजेक्ट को 3 चरणों में पूर्ण किया जाएंगा जिसमें लगभग 20 करोड़ रूपये की लागत आएगी। पहले चरण के लिए 10 करोड़ रूपये की प्रशासनिक अनुमति मिली हुई है। जिसमें लगभग 7.50 करोड़ रूपये खर्च होंगे। जिसमें चारदीवारी, 3 पार्किंग स्थान, 2 सत्संग हॉल, मेन बिलि्ंडग, ऑफिस, लकड़ियों का स्थान, स्टेडिंग कोरियोडोर, 4 गेट, पाथ वे, सर्विस बिलि्ंडग, 15 शौचालय, 6 बाथरूम आदि बनाए जाएंगे।

निवर्तमान महापौर व भाजपा नेता गौतम सरदाना ने ऋषि नगर में बनने वाले अत्याधुनिक ग्रीन ईको फ्रैंडली श्मशान घाट के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कहा कि सभी पार्षदों की मौजूदगी में एंजेड़ा पास किया गया था। जिसके लिए 10 करोड़ का बजट भी पास किया गया था। जिसका श्रेय मुख्यमंत्री, निकायमंत्री व नगर निगम के हाउस को जाता हैं। उन्होंने कहा कि यह श्मशान घाट अत्यधुनिक सुविधा से लेस इको फ्रैंडली श्मशान घाट बनाया जाएंगा।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं निगमायुक्त प्रदीप दहिया, सयुंक्त आयुक्त डॉ. प्रीतपाल सिंह, निवर्तमान महापौर गौतम सरदाना, एक्सईन संदीप सिहाग, एक्सईन संदीप धुंधवाल, एमई संदीप बैनीवाल, एई सुमित कुमार, जेई प्रवीन चौहान, कुशल, मंदीप, सीएसआई राजकुमार, निवर्तमान सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, निवर्तमान पार्षद अनिल जैन, कविता केडिया, डॉ. उमेद खन्ना, सुशील शर्मा, पकंज दीवान, प्रवीन केडिया, मोहित गोयल, नरेश सिंगल, महाबीर जागड़ा, सुरेन्द्र सैनी, अनूप गोयल, बंटी गोयल, हरि सिंह बैनीवाल, पवन अग्रवाल, ईश्वर गोयल, श्यामलाल गर्ग, पूर्व पार्षद कृष्ण खटाणा, रतन सैनी, जिला महामंत्री युवा भाजपा आशीष जोशी, जिला महामंत्री प्रवीन पोपली, मुकेश, सत्यपाल अग्रवाल, ऋषि नगर श्मशान भूमि प्रधान महाबीर सैनी, कोषाध्यक्ष वीरभान बंसल, सचिव ईश्वर नाटा, सत्यप्रकाश गुप्ता, संजय सैनी, रामकुमार अलीशेर, हरि सिंह सांखला, नागरमल, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण बिश्नोई, ठेकेदार कृष्ण ऐरन सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
About The Author














