हिसार : श्री श्याम बाबा मंदिर ट्रस्ट बीड़ बबरान के तत्वाधान में 51वां बबरान नरेश प्रकटोत्सव आज सुबह निशान यात्रा के साथ शुरु हो गया। 16 मार्च तक मनाए जाने वाले उत्सव की जानकारी देते हुए धाम के महंत व श्याम भक्त पंडित विनोद शर्मा व निज पुजारी विनय शर्मा ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन हनुमान मंदिर, नागोरी गेट से बीड़ बबरान धाम तक भव्य निशान यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों श्याम भक्त हाथों में निशान लेकर नाचते गाते हुए धाम पर पहुंचे। इस अवसर पर कुलपति प्रो. नरसिंह बिश्नोई, प्रो. विनोद वर्मा, डॉ. जगबीर सिंह, सुरेंद्र लाहौरिया आदि ने अतिथि के रुप मे भाग लिया। इसके अलावा नगर के कई अन्य स्थानों से भी रंग-गुलाल उड़ाते हुए निशान यात्रा निकाली गई। हिसार व आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे हजारों भक्तों ने श्याम बाबा के दरबार मे माथा टेककर प्रसाद ग्रहण किया।

धाम के प्रधान शिव कुमार सिंगल ने बताया कि 11 मार्च से 15 मार्च तक प्रतिदिन सायंकाल 4:00 से 7:30 बजे तक श्याम संकीर्तन होगा जिसमें अनेक गायक कलाकार रोजाना श्याम बाबा का गुणगान करेंगे। 16 मार्च को प्रातः काल 8:15 बजे बबरान नरेश महाभिषेक होगा। 11:15 बजे श्रीश्याम मंगल ज्योति महायज्ञ होगा तथा रात्रि 8:00 बजे से प्रभु इच्छा तक श्याम नाम संकीर्तन होगा जिसमें अनेक नामी गायक कलाकार श्याम बाबा का गुणगान करेंगे। श्याम कीर्तन के साथ ही श्याम रसोई से विशाल भंडारा चलाया जाएगा।
About The Author














