हिसार : कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस व किसान नेता अनिल मान ने कहा कि इस जीत से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि इस जीत में कार्यकर्ताओं ने विशेष भूमिका निभाई है। मान ने कहा कि नलवा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के प्रति जनता का विशेष रुझान रहा। उन्होंने कहा विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी कार्यालय खोलते समय और जनसभाओं के दौरान उमड़ी भीड़ ने पहले ही जेपी की जीत पर मोहर लगा दी थी। लोकसभा चुनाव के बाद मतगणना के दौरान हर राउंड के बाद भाई जयप्रकाश को मिलती बढ़त से विरोधी पहले ही पस्त हो गए थे।

अनिल मान ने कहा कि भाई जेपी की जीत के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया जश्न देखने लायक रहा। उन्होंने कहा कि इसी भांति रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा, सिरसा से कुमारी सैलजा, अंबाला से वरुण मुलाना व सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी ने विजय पताका फहराकर कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान की है। मान ने कहा कि जनता ने खुलकर कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्थन जताया है। इस समर्थन का लाभ आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा के पांच प्रत्याशियों की हार इस बात को स्पष्ट करती है कि जनता अब भाजपा की नीतियों से तंग आ चुकी है।

किसान नेता अनिल मान ने कहा कि भाजपा के दस साल के शासनकाल में गरीब, मजदूर, किसान व पिछड़ा वर्ग सहित हर वर्ग ने प्रताडऩा सही है। महंगाई, बेरोजगारी, लचर कानून व्यवस्था व भ्रष्टाचार के माहौल में जीने लिए लोग विवश हैंं। अब कांग्रेस के बढ़ते कदमों के साथ लोगों में विश्वास जगा है कि अब हरियाणा सहित देश में बेहतर माहौल बनेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को न तो खेती के लिए पर्याप्त पानी मिलता है और न ही बिजली की समुचित सप्लाई होती है। इसके साथ-साथ किसान असली बीज व असली खाद के लिए भी भटकते रहते हैं। इतनी अव्यवस्थाओं के कारण जनता भाजपा से परेशान हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाई जयप्रकाश जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे और हर वर्ग की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे।
About The Author














