हिसार जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डॉ. कमल गुप्ता स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा से शिष्टाचार मुलाकात की। इस बारे में जानकारी देते हुए बार के प्रधान विनय बिश्नोई ने बताया कि डॉ. कमल गुप्ता के साथ हुई शिष्टाचार मुलाकात में बार के पदाधिकारियों द्वारा सेंटर में सरकार की जीत की बधाई दी गयी और हिसार बार की और से उनको बार में आने के लिए आमंत्रित किया गया जो उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।

मुलाकात के दौरान बार के सचिव गौरव बैनीवाल ने जिला न्यायालय हिसार के रोजमर्रा के लंबित कार्यो व आने वाली परेशानियों के बारे में डॉ. कमल गुप्ता को अवगत करवाया। इस मौके पर बार के उपप्रधान विनोद कस्वां, सहसचिव प्रवीण नैन, कोषाध्यक्ष दिकशेष जाखड़, अधिवक्ता सुरेंदर मोहन आनंद, महताब पूनिया, राजेश जैन, विनोद गोयत अधिवक्तागण मौजूद थे।
About The Author














