हिसार निवासी केशव की डिजिटल केशव अकादमी ने गोवा के होटल गोअन हेरिटेज, में ग्लोबल ट्रायम्फ फाउंडेशन और द बिजनेस एसेंट द्वारा आयोजित वल्र्ड बिजनेस कान्क्लेव के 2024 अवार्ड समारोह में गुजरात की सर्वश्रेष्ठ डिजिटल मार्केटिंग अकादमी का खिताब जीता है। उन्हें यह पुरस्कार मुख्य अतिथि रोहन ए. खाउंटे (पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक और संचार मंत्री, पी एंड एस, गोवा सरकार) द्वारा प्रदान दिया गया।

केशव ने इस उपलब्धि पर अपनी पूर टीम व छात्रों का धन्यवाद जताया। उन्होंने बताया कि वे गुजरात के सूरत में डिजिल केशव अकादमी चलाते हैं तथा वहां पर डिजिटल मार्केटिंग की लेटेस्ट व उम्दा ट्रेनिंग छात्रों को प्रदान करवाई जाती है। इस अवार्ड के लिए कई प्रकार की कसौटियों पर खरा उतारना पड़ा। अनेक कंपनियां इसमें शामिल रही जिसमें हमारी अकादमी ने बाजी मारी। उन्होंने इसे हिसार व हरियाणा के लिए गौरव का विषय बताते हुए बेहद खुशी जाहिर की।
About The Author














