
हिसार : शहर की दीवारों को सुंदर बनाने के अभियान मे आज रविवार को ‘हमारा प्यार हिसार’ की टीम ने एक बार फिर विद्युत नगर दीवार पर अपने पेंटिंग अभियान को आगे बढ़ाया। संस्था के सदस्यों ने दीवार पर वाईट पेंट का बेस बनाकर वारली पेंटिंग से उसे सुंदर रूप दिया। अत्यधिक गर्मी होने के बावजूद हमारा प्यार हिसार’ की टीम ने दीवार को सुंदर कलाकृतियों से सजाया।

आज के अभियान में डॉ सुरेन्द्र गर्ग, प्रो हरीश भाटिया, डॉ राज वर्मा, मनीष गोयल, जितेंद्र सैनी, डा विजय कादयान, राजेंद्र गहलोत, डा राज वर्मा, संजय गर्ग, राघव, मन्नत ढिल्लों, प्रवीण अग्रवाल, साहिल गिरधर, कमल भाटिया, वंदना गर्ग, स्नेह प्रेमचंद, दीक्षा हांडा, दीपांशी सोनी, भाविनी, अनविशा , रेणुमा, खुशी, सनन्या, दीक्षा, दिव्यांश, रिया, मेघा, दीक्षा, अंशु, शामिल हुए।
About The Author














