बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन जिला हिसार की एक अति महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन एसोसिएशन के कार्यालय में किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान अनिल गोयत ने की। बैठक का संचालन जिला सचिव प्रताप सहरावत और बजरंग सोनी ने संयुक्त रूप से किया। जिला प्रधान अनिल गोयत और जिला सहसचिव प्रताप सहरावत ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन सिविल सर्जन के साथ में कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर तीन बार मीटिंग कर चुकी है परन्तु अभी तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है जिससे कर्मचारियों में बहुत अधिक रोष है। जिला प्रेस सचिव मंदीप राठी और जिला मुख्य सलाहकार जितेंद्र मलिक ने बताया कि यदि जल्द ही एमपीएचडब्ल्यू कैडर की समस्याओं का सीमएमओ हिसार की तरफ से समाधान नहीं किया जाता है तो एसोसिएशन बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी।

उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की मुख्य समस्याओं में ऑनलाइन पोर्टल पर होने वाले कार्य जैसे एनसीडी यूविन, निरोगी आदि करने के लिए कर्मचारियों पर अधिकारियों द्वारा नाजय दबाव बनाया जाता है जबकि ऑनलाइन कार्य करने के लिए उचित संसाधन ही विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं। एक महीना बीत जाने के बाद भी यूएचसी आजाद नगर में कार्यरत डॉ. सज्जन के खिलाफ कोई कार्यवाही का नहीं की गई है। कर्मचारियों के एसीपी केस, एलटीसी और मेडिकल बिल लगभग एक साल से पेंडिंग पड़े हैं। कम जनसंख्या का बहाना बनाकर एक स्वास्थ्य केंद्र से कर्मचारियों को मनमर्जी से दूसरी जगह डेपुटेशन करना। उपस्वास्थ्य केंद्र पर मूलभूत संसाधनों जैसे बिजली, पानी, दवाइयों को उपलब्ध ना करवाना। बायोमेट्रिक हाजिरी के लिए कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव बनाना जबकि उपस्वास्थ्य केंद्रों पर इंटरनेट और बायोमेट्रिक मशीन जैसी सेवाएं ही उपलब्ध नहीं हैं शामिल हैं।

बैठक में पूर्व सचिव बजरंग सोनी, नूर मोहम्मद, जिला कैशियर उषा, बबली, आमना, सपना, विनित, नितिन, नानू राम, अनिल यादव, सुदेश, संदीप, जोरावर, पिंकी, सुषमा पुनिया, दर्शना, सीमा, मंजू, विपिन, प्रवीण, कृष्ण, कर्मजीत, सुरेंद्र, अनूप, रवि, राजन, सुमित, सोमबीर, बलदेव, रवि मदान, सुशील, अनिल उमरा, अमरजीत, जोगेंद्र, अनिल गढ़ी, अनिल पेटवाड़, पंकज, अजीत, सुनील, सुखबीर स्वास्थ्य निरीक्षक के अलावा ब्लॉक सोरखी प्रधान अनिल यादव के साथ साथ ब्लॉक सीसवाल के सभी कर्मचारी मौजद रहे।
चित्र सहित।
About The Author














