हिसार- जून महीने को मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाने और मलेरिया के प्रति अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीमें फील्ड में जाकर जनसमुदाय को जागरूक करते हुए एंटी लारवा एक्टिविटी, फीवर मास सर्वे और सोर्स रिडक्शन गतिविधियां कर रही हैं।

सिविल सर्जन डॉ सपना गहलावत और डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीमें खास तौर से पिछले साल मलेरिया और डेंगू केसों के अति सघनता वाले क्षेत्र जैसे झुग्गी-बस्तियों,ईंट-भट्ठों, निर्माणकार्य वाली जगहों और स्लम इलाको पर ज्यादा फोकस कर रही हैं।पिछले वर्ष के दौरान पाए गए मलेरिया और डेंगू केसों की मैपिंग करवा कर अति सघनता वाले क्षेत्रों को चिन्हित किया गया था।स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आज शहरी क्षेत्र में हैल्थ इंस्पैक्टर जितेंद्र मलिक के नेतृत्व में सेक्टर-14 की झुग्गी-बस्तियों,बीएसएनल कॉलोनी,बस स्टैंड परिसर में जाकर एंटी लारवा एक्टिविटी और जागरूकता अभियान चलाया।

डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि बस स्टैंड परिसर में निरोगी हरियाणा कार्यक्रम के अंतर्गत स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किया गया जिसमें 80 लोगों की स्क्रीनिंग करके विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच जैसे बीपी,शुगर, लीवर फंक्शन और सामान्य जांच की गई।ग्रामीण क्षेत्र के मंगाली गांव के ईंट भट्ठों पर हेल्थ इंस्पेक्टर नफे सिंह के नेतृत्व में इस वर्ष पाए गए 4 मलेरिया केसों की दोबारा रक्त पट्टिकाएं बनाई। एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहम्मद में ने बताया कि मच्छरों की वृद्धि को रोकने के लिए हमें अपने घर के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें ।

पानी की टंकियां और हौदियो के ढक्कन हमेशा बंद रखें।सप्ताह में एक बार कूलर को खाली खाली करके सुखाएं यदि कलर खाली न हो सके तो उसमें एक बड़ा चम्मच टेमीफ़ोस/डीजल या पेट्रोल डाल दें।टूटे-फूटे बर्तन,टायर इत्यादि खुले में ना रखें इनमें बरसात का पानी भर सकता है और मच्छर पैदा हो सकते हैं।चिड़ियों के पानी पीने के बर्तन,मनी प्लांट,फ्रिज की डी फ्रॉस्ट ट्रे,फेंगशुई पौधे का पानी सप्ताह में एक बार अवश्य बदलें। स्वास्थ्य विभाग की टीम में हेल्थ इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह, एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहमद,आशीष कुमार सुरेंद्र कुमार,सुनील शर्मा परमजीत,अनिल,करमजीत आदि शामिल रहे।
About The Author














