हिसार : भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा हिसार द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 19 जून से 23 जून तक पांच दिवसीय योग शिविर ओपी जिंदल पार्क बरवाला रोड ऑटो मार्केट के साथ हिसार में लगाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए शिविर के प्रकल्प प्रमुख नीरज जिंदल व सहप्रकल्प प्रमुख अशोक गर्ग ने बताया कि शिविर का आयोजन भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा भारतीय योग संस्थान के सहयोग से किया जाएगा। इसमें भारतीय योग संस्थान के योग शिक्षक योग का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे जिसमें आसन, प्राणायाम, ध्यान, योगिक नृत्य आदि विधियां करवाई जाएंगी।

योग शिविर का समय सुबह 5:00 बजे से 6:30 बजे तक रहेगा। योग शिविर में शरीर में होने वाली विभिन्न बीमारीयों जैसे मोटापा, शुगर, गठिया बाव, पीठ दर्द, तनाव व अन्य प्रकार की सभी बीमारियों का योग से इलाज किस प्रकार संभव है इसकी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति योग शिविर में सुबह 5 बजे से 5:30 तक पहुंचेंगे उन्हें पंच्युअलिटी प्राइज के तौर एक कूपन दिया जाएगा जिसमें लक्की ड्रा द्वारा उन्हें ईनाम जीतने का अवसर मिलेगा। शिविर में सिटी कालड़ा लैब की ओर से प्रतिदिन खून की जांच नि:शुल्क कीजाएगी। योग शिविर में सहयोगी संस्था व व्यक्तियों में डारसेल, नेहा ज्वैलर्स, अल्ट्राअेक सीमेंट, मॉडर्न स्कूल, सिटी कालड़ा लैब, महादेव ज्वैलर्स, रमेश सन्स, बंसल सैनेट्री, कपटल कलर लैब, गोपाल मित्तल, नीरज जिंदल, डॉ. प्रतीक मंगल, अशोक तिलकधाी, गुप्ता कार एसैएरीज, ओम डीजल, सुशील मिततल, गोयल इलैक्ट्रिकल आदि शामिल हैं।
About The Author














