हिसार : उपायुक्त प्रदीप दहिया ने मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार मेें आयोजित समाधान शिविर में जन-शिकायतों को सुन उनका समाधान किया। कई शिकायतों के समाधान के लिए समय सीमा निर्धारित की और अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि सभी शिकायतों का समाधान त्वरित आधार पर करवाना सुनिश्चित करें।श्री दहिया ने समाधान शिविर में रखी गई सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि जन-समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार का विलंब सहन नहीं किया जाएगा।
गांव सुलचानी में पात्र परिवारों को नियमानुसार 100-100 गज के प्लॉट देने, गांव पेटवाड़ में सिंचाई नाले का निर्माण शुरू करवाने व गांव सरसौद में जलापूर्ति पाइप लाइन की लीकेज को तुरंत ठीक करवाने के दिए निर्देश
उन्होंने गांव पेटवाड़ के ग्रामीणों द्वारा न्यू बास माईनर पर सिंचाई नाले का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने की शिकायत पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य शुरू करवाना सुनिश्चित करें। गांव सरसौद के कुछ लोगों ने जलापूर्ति पाइप लाइन की लीकेज को ठीक करवाने की मांग पर उपायुक्त ने शीघ्र पाइप लाइन को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने गांव फरीदपुर के तालाब की साफ सफाई करवाने तथा गांव पातन में जलापूर्ति की शिकायत का समाधान करने के निर्देश दिए।

गांव सुलचानी के ग्रामीणों ने महात्मा गांधी बस्ती योजना के तहत 100-100 वर्ग गज के प्लॉट दिलवाने की मांग करते हुए मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए उपायुक्त को अवगत करवाया कि गांव में इस योजना के 184 पात्र परिवार हैं। इन पात्र परिवारों में से 152 परिवारों के प्लॉटों की रजिस्ट्री भी उनके नाम हो चुकी है। शेष 32 पात्र परिवारों को प्लॉट अलॉट नहीं हुए हैं। उपायुक्त ने इस पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शेष पात्र परिवारों को प्लॉट उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। गांव फरीदपुर में चौकीदार द्वारा पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मामले की जांच करें और अवैध कब्जा पाए जाने पर तुरंत हटाना सुनिश्चित करें।
समाधान शिविर में आजाद नगर निवासी गुणपाल द्वारा विकास शुल्क अधिक आने पर इसे दूरूस्त करवाने की मांग रखी। इस पर उपायुक्त ने अधिकारियों को त्वरित आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए। नारनौंद निवासी रामकुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि न मिलने की शिकायत रखी। उपायुक्त ने शिकायतकर्ता की लैंड सीडिंग का कार्य पूर्ण करवाते हुए समस्या का मौके पर ही समाधान किया। समाधान शिविर में आए शिकायतकर्ताओं ने समस्याओं का समाधान होने के बाद संतुष्टि जाहिर करते हुए उपायुक्त की कार्य प्रणाली की सराहना की।

शिविर में पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा व मकसूद अहमद, अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, एसडीएम जयवीर यादव, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, एडीआईओ ज्योति सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
About The Author














