हिसार : मनिकर्णिका फाऊंडेशन व सूर्योदय वैलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने भूमि आश्रम में फादर्स डे बहुत ही धूमधाम से मनाया। आये हुए लोगों ने केक काटा और बुजुर्गों के साथ खाया। इस मौके पर मनिकर्णिका टीम की प्रधान नेहा महता अपने पिता के साथ आश्रम पहुंची और उन्होंने बताया कि आज यहां आकर मन को सुकून मिला। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों को ऐसे संस्कार देने चाहिए कि वे अपने माता-पिता की सेवा करें ताकि सभी बच्चे एक दिन फादर्स डे नहीं, हर दिन अपने बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ फादर डे मनाएं।
उन्होंने कहा आश्रम को इतने अच्छे से चलाने का श्रेय आश्रम के संचालक मुकेश कुमार को जाता है। जो बच्चे घर पर एक पिता का ख्याल नहीं रख सकते और उनको इधर-उधर भटकने के लिए छोड़ देते हैं, मुकेश कुमार उन सभी बुजुर्ग लोगों को एक ही छत के नीचे एक परिवार की तरह संजोएं हुए हैं। इसके लिए उन्होंने मुकेश कुमार को बधाई भी दी। इस मौके पर अंजना वलेचा व मीनू गौरी ने कहा कि हमारे पास विचार व्यक्त करने के लिए शब्द ही नहीं है। आश्रम में आकर काफी अच्छा लगा। सूर्योदय वैलफेयर सोसायटी से कमलेश वर्मा का फादर्स डे पर कहना था कि मेरे पापा भगवान से कम नहीं, क्या लिखें हम माता-पिता के लिए जिन्होंने खुद हमें लिखा है। आश्रम संचालक मुकेश कुमार ने अपने संदेश में कहा कि दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है, जो चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हों। इस मौके पर विजय हंस, मोहन लाल मेहता, पिंकी, ऊषा, अंजु, मंजु, सुदेश, हरगुन, गोकुल व अन्य कई सदस्य मौजूद थे।
About The Author














