भाजपा सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना लागू कर किया देश के अन्नदाताओं का सम्मान : डॉ कमल गुप्ता
हिसार : भाजपा सरकार में हमेशा किसानों, मजदूरों, वंचितों तथा गरीबों के हित सर्वोपरि रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू करके केन्द्र सरकार ने देश के अन्नदाताओं का सही तरीके से सम्मान किया हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की किसान हितैषी प्रमुख योजना है जो कि फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पात्र भूमि धारक किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी।

यह बात पीएम किसान उत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने लाभार्थी किसानों को बधाई देते हुए कही। उन्होंने बताया कि आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के 1 लाख 41 हजार 413 किसानों के खातों में 28 करोड़ 28 लाख रुपये की धनराशि भेजी गई है। डॉ गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना तीसरा कार्यकाल आरंभ होते ही सबसे पहले कृषक वर्ग का सम्मान बढ़ाया है। यह योजना न केवल किसानों की आय में वृद्धि कर रही है बल्कि उनकी आजीविका को सुरक्षित बना रही है। सरकार का उद्देश्य है कि हर पात्र किसान को इस योजना का लाभ मिले और उनके जीवन स्तर में सुधार हो। प्रधानमंत्री लगातार किसानों के हित में काम कर रहे हैं। कृषि लागत को कम कर किस प्रकार से किसान का फायदा बढ़ाया जाए, किसान की आर्थिक व सामाजिक रूप से तरक्की हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू से इस दिशा में अनेक लाभकारी योजनाएं क्रियान्वित की हैं।
कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक महत्वपूर्ण और जरूरत के समय किसानों के काम आने वाली योजना है। प्रदेश सरकार किसानों को सशक्त और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। सरकार का मुख्य उद्देश्य अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को योजना का लाभ देना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री-किसान योजना न केवल अधिकांश निर्बल कृषक परिवारों को आश्वस्त सहायक आमदनी उपलब्ध करवाती है बल्कि यह विशेष रूप से फसल कटाई के मौसम से पूर्व उनकी आकस्मिक आवश्यकताओं की भी पूर्ति करती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीकृत हर एक किसान को साल में 6 हजार रुपए 2-2 हजार की तीन किस्तों में दिए जाते हैं, जिससे कि किसानों को प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने अभी तक अपना केवाईसी और आधार कार्ड लिंक नहीं करवाया है। वे शीघ्र पंजीकरण का कार्य पूरा कर लें, ताकि उन्हें भी सम्मान निधि का लाभ मिल सके।

इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण के उपनिदेशक डॉ राजबीर सिंह, हिसार व हासंी उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ महिपाल सिंह व डॉ शमशेर सिंह, विषय विशेषज्ञ डॉ सोमप्रकाश, डॉ रवि कुमार, डॉ गरिमा दहिया, डॉ प्रियंका सनवाल, डॉ नवीन राठी, डॉ कृष्ण उत्तम, डॉ अजय हंस व बीजेपी नेता मंदीप मलिक, कृष्ण बिश्रोई, महावीर जांगड़ा, विकास जैन, रामचंद्र गुप्ता, छबीलदास केडिय़ा, सुशील बुड़ाकिया, रघबीर लांबा, नरेश सिंघल सहित काफी संख्या में महिला और पुरुष किसान उपस्थित रहे।
About The Author














