हिसार : मुफ्त कानूनी जागरूकता समूह (फ्लैग) सुमित पूनियां (अधिवक्ता) जो फतेहाबाद जिला इकाई के प्रमुख हैं, के जन्म दिवस पर जिला न्यायालय परिसर हिसार के पिछले हिस्से में सहजन के पेड़ लगाकर पौधारोपण अभियान को आगे बढ़ाया गया। इस अवसर पर फ्लैग के राष्ट्रीय प्रधान राजेंद्र सिंह पंघाल अधिवक्ता ने बताया कि सहजन का पेड़ एक औषधीय पेड़ है जिसे स्वर्ग का पेड़ भी कहा जाता है। इस पेड़ की पत्तियों को फूलों फलियों के सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है ।
इस अवसर पर फ्लैग के राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र सिंह पानू अधिवक्ता ने अपने उद्बोधन में उपस्थितजनों को पेड़ों के महत्व के बारे में बताया और कहा कि हमें अपने जीवन में पेड़ पौधे लगाकर प्रकृति का संरक्षण करना चाहिए और सहजन के पेड़ लगाकर व सहजन फूलों व फलों के नियमित सेवन करने से जीवन को स्वस्थ बनाया जा सकता है।

प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन एवं अन्य पारिवारिक उत्सव के अवसर पर पेड़ अवश्य लगाने चाहिएं। उन्होंने उपस्थित जनों को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया एवं कहा कि नागरिक ही राष्ट्र की असली पूंजी हैं। चरित्रवान एवं ऊर्जावान नागरिकों के द्वारा ही उत्तम राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। पर्यावरण संरक्षण के लिए सहजन के पौधे लगाएं और देश की तरक्की के लिए एक जिम्मेदार व सज्जन नागरिक बनें। इस अवसर पर अधिवक्तागण में कृष्ण कुमार सैनी, कुलदीप सोनी, रोहित इंदौरा व यशराज और विश्वराज का विशेष सहयोग रहा।
About The Author














