हिसार : विद्युत नगर हिसार में स्थापित बैडमिंट नर्सरी के दो खिलाड़ी विजेंद्र और योगेश ने हाल ही में युगांडा के कंपाला में आयोजित हुई इंटरनेशनल पैराबैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया | प्रतियोगिता में भाग लेकर वापस आने पर आज विद्युत नगर में दोनों खिलाड़ियों को कमिश्नर हिसार व DHBVN के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री पी.सी. मीणा ने सम्मानित किया ! इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेंद्र ने एकल मुकाबले में रजत पदक जीता देश का नाम रोशन किया तथा योगेश ने भी क्वार्टर फाइनल तक के मुकाबले जीतकर पहले 8 खिलाड़ियों में अपना स्थान बनाया, दोनों खिलाड़ियों का युगल व मिश्रित युगल में भी शानदार प्रदर्शन रहा | इस अवसर पर श्री पी. सी. मीणा जी ने दोनों खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथाआशा व्यक्त की यह खिलाड़ी DHBVN नर्सरी में दी गई निशुल्क उत्तम सुवधाओं का फायदा उठाकर आगेभीअंतरराष्ट्रीयप्रतियोगिताओंमेंदेशकानामरोशनकरतेरहेंगे

उन्होंनेआगेबतायाकिनर्सरीकेखिलाड़ियोंकेलिएसुविधाओंकाविस्तारकियाजारहाहैतथाउच्चस्तरकेअभ्यासकेलिए DHBVN द्वारानयाबैडमिंटनहॉल व जिमहालभीबनायाजारहाहैउन्होंनेखिलाड़ियोंतथाकोचेसकीअंतरराष्ट्रीयस्तरपरपदकजीतनेपरप्रशंसाकीतथाआशाव्यक्तकीकीएकदिन DHBVN केद्वारादीगईसुविधाओंतथाखिलाड़ियोंकीअथकमेहनतकेबलपरयहखिलाड़ीदेशकेलिएओलंपिकमेडललेकरआएंगे |
About The Author














