हिसार : पिछले 10 सालों से हिसार शहर के आधारभूत ढ़ांचे के विकास पर जोर दिया जा रहा हैं और आगे भी निरंतर नई-नई परियोजनाएं लाकर हिसार का हरियाणा के विकास में व जीडीपी में योगदान बढ़ाने पर जोर रहेगा। यह बात हरियाणा के नागरिक उड्डयन व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने जिला बार एसोसिएशन हिसार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कही।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हिसार जिले की बार एसोसिएशन का गौरवशाली इतिहास रहा हैं। लाला लाजपत राय जैसी महान विभूतियों ने यहां वकालत की थी। नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने 50-50 के समूह में जिला बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं को महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को देखने का निमंत्रण दिया। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विनय कुमार बिश्नोई ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत करते हुए उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंनें कहा कि मंत्री कमल गुप्ता जी के पास जब भी बार से संबंधित मूलभूत आवश्यकताओं या ग्रांट के लिए जाते हैं तो उनके द्वारा कभी भी मना नहीं किया जाता।
विनय विश्नोई ने मंत्री जी के सामने मीटिंग हॉल में बने पुराने बॉथरूमों के नवीनीकरण, बार की वाहन पार्किंग के अंदर अधिवक्ताओं के लिए शौचालय निर्माण, प्रवेश द्वार 2 के पास लगे शेड को आगे प्रवेश द्वार 1 व 3 तक बढ़ाना, पार्किंग में हाई मास्ट लाइट व सीसीटीवी कैमरे लगवाने, लाला लाजपत राय चैंबर बिल्डिंग के नवीनीकरण हेतु ग्रांट देने की मांग की। कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने सभी मांगों से सहमति जताते हुए आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों से समन्वय करवाते हुए कार्य को जल्दी करवाया जाएगा। उन्होंने बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं से भेंट कर उनसे संबंधित मुद्दों पर बात की। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के उप प्रधान विनोद कुमार कस्वां, सचिव गौरव बैनीवाल, सह सचिव प्रवीण नैन व कोषाध्यक्ष दिक्षेस जाखड़ सहित वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।
About The Author














