हिसार : श्याम बालाजी सेवादार मंडल की ओर से हर माह बारस पर चलाए जाने वाले भंडारा की कड़ी में आज सुबह नई सब्जी मंडी में दुकान नंबर 75 पर 20वां मासिक भंडारा चलाया गया। संस्था के प्रधान सुरेंद्र बालान ने बताया कि मंडल के संस्थापक एन. के. गोयल, कमल पुरोहित व भाई चरणजीत सिंह ने बाबा श्याम का भोग लगाकर प्रसाद वितरण की शुरुआत की।

इस अवसर पर श्याम बालाजी सेवादार मंडल के सरपरस्त सुशील गोयल, संरक्षक प्रवीण अग्रवाल के अलावा सुमित कुकड़ेजा, अरुण सेठी, प्रवीण सहारण, ललित सैनी, राजेन्द्र सैनी, डॉ. संजय सैनी, सुरेश, राजू मामा, हैप्पी सैनी, सौरभ शर्मा, सोनू जांगड़ा, पारुल, संदीप जांगड़ा, अनिल, अरुण, शम्मी बालान, विजय सैनी, अनिल बालान सहित मंडल के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
About The Author














