हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं देश के हर नागरिक की जरूरत नहीं, बल्कि मूलभूत अधिकार है। भारत की स्वास्थ्य सेवाओं और इको सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए चिकित्सकों, शोधकर्ताओं, योजनाकारों, उद्यमियों व शैक्षणिक संस्थानों को मिलकर गंभीरता से प्रयास करने होंगे। वे शुक्रवार को हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस की ओर से भारतीय चिकित्सा संघ के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन में परिवर्तन : हितधारक सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

मुख्य वक्ता उजाला सिग्नस हॉस्पिटल्स के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. सुचिन बजाज ने कहा कि हर जरूरतमंद व्यक्ति के पास स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच होना अत्यंत आवश्यक है। इस मौके पर कुलसचिव डाॅ. विजय कुमार, आईएमए के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. महावीर जैन, सीएमओ डॉ. सपना गहलावत, एचएसबी के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई, डीन प्रो. कर्मपाल नरवाल, डॉ. बीबी बंगा, डॉ. गुंतास गिल, डॉ. मनीषा मेहता, डॉ. अजय महाजन, डॉ. अल्का छाबड़ा, डॉ. उमेश कालरा, डॉ. जसजीत सिंह आदि मौजूद रहे।




About The Author














