विधायक चंद्रप्रकाश ने हलकावासियों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को समाधान के दिए निर्देश
- आदमपुर में जनता दरबार लगाकर विधायक चंद्रप्रकाश ने सुनी जनसमस्याएं, समाधान के दिए निर्देश
- आदमपुर हलके में 36 बिरादरी के हितों के लिए किए जाएंगे हरसंभव प्रयास : विधायक चंद्रप्रकाश
- विधायक चंद्रप्रकाश ने सीसवाल का दौरा करके सीवर व पानी के टैंक के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के दिए निर्देश
हिसार : आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार आयोजित करके हलकावासियों की समस्याएं सुनी और उन समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान कई लोगों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं से भी अवगत करवाया। उन समस्याओं के निदान के लिए भी उचित कदम उठाए गए। विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर में निर्मित होने वाली सडक़ों के लिए मार्ग का निरीक्षण किया और सडक़ों का निर्माण तुरंत करवाने का आश्वासन भी दिया। विदित रहे कि हलकावासियों की सुविधा के लिए हर शुक्रवार को आदमपुर में जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष गोदारा, प्रदीप बेनीवाल, कालू पंडित, हंसराज जादूदा, भूपेंद्र कासनिया, संदीप बेनीवाल, राजकुमार जांगड़ा, रविंद्र जांगू व प्रेम जांगड़ा सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जनता दरबार में समस्याएं सुनते विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश।
जनता दरबार के उपरांत विधायक चंद्रप्रकाश ने गांव सदलपुर व चबरवाल का दौरा करके ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका आभार जताया। सदलपुर में स्थित रामदेव मंदिर में माघ शुक्ल की दशमी पर माथा टेककर जनकल्याण की कामना की और चबरवाल में डॉ. जगदीश के आवास पर जलपान कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने गांवों का अवलोकन भी किया। इस दौरान ग्रामवासियों ने गांवों में व्याप्त समस्याओं से भी अवगत करवाया। चंद्रप्रकाश ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हलकावासियों ने उन पर जो विश्वास जताया है वे उसे हर हाल में निभाएंगे। उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी ने भरपूर समर्थन दिया है। इसलिए 36 बिरादरी के हितों के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
इस दौरान चंद्रप्रकाश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनकल्याणकारी व सर्वहितकारी नीतियां बनाई और उन्हें प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वित किया है लेकिन पिछले दस वर्षों से भाजपा सरकार अपने हित साधने में लगी है। गरीब, मजदूर, किसान, पिछड़ा वर्ग व अन्य वर्ग निरंतर महंगाई व बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। हाल ही में जारी हुए बजट में भी किसान, मजदूर व छोटे व्यापारियों के हाथ निराशा ही लगी है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह हर वर्ग की भलाई के लिए बजट बनाए और उसे गंभीरता से लागू करे।
सीसवाल गांव में सीवरेज व वाटर वर्क्स में टैंक का निर्माण कार्य जारी है। विधायक चंद्रप्रकाश ने इन निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर असंतोष जताया। उन्होंने ग्रामीणों की मौजूदगी में संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।
रावलवास खुर्द में आयोजित कबड्डी महाकुंभ में विधायक चंदप्रकाश ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करके आयोजक मंडल व खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि खेलों में सक्रिय भागीदारी से अनुशासन व समभाव की भावना का विकास होता है। इस अवसर पर आयोजक मंडल ने चंद्रप्रकाश को स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मानित भी किया।
About The Author














