हिसार से तलवंडी राणा के लिए स्थायी सडक़ की मांग व सरकार के विरोध स्वरूप शुक्रवार को तलवंडी राणा गांव की पूरी पंचायत धरना स्थल पर भूख हड़ताल पर बैठी। गांव के सरपंच दयाल सिंह मौलिया व पंचायत सभी 18 मैंबर पूरा दिन भूख हड़ताल पर बैठे। रोड बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश कोहली की अध्यक्षता में तलवंडी राणा बाईपास पर धरना 18वें दिन भी लगातार जारी रहा। ओ.पी. कोहली ने बताया कि आज धरने पर ग्रामीणों में सरकार के प्रति भारी रोष देखने को मिला। ग्रामीणों की मुख्य मांग थी कि स्थायी मार्ग को देने की बजाय सरकार अस्थायी मार्ग बनाकर उन्हें बहलाने का काम कर रही है जो उन्हें मंजूर नहीं है।
ओ.पी. कोहली ने बताया कि चंडीगढ़ से पीडब्ल्यू के वरिष्ठ अधिकारी हिसार पहुंचे थे जो ग्रामीणों को अस्थायी मार्ग देेने की बात कह रहे थे लेकिन ग्रामीणों ने इसके लिए स्पष्ट रूप से मना कर दिया है। स्थायी मार्ग के लिए अधिकारियों को समिति की ओर से पूरा रोड मैप बनाकर दे दिया गया था लेकिन अभी तक अधिकारियों की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया है। हमारी सरकार से मांग है कि अस्थायी सडक़ मार्ग की बजाय स्थायी सडक़ मार्ग का काम जल्द से जल्द चालू किया जाए चाहे इसमें लिए कितना ही समय लगे। जब तक स्थायी रास्ता बनकर तैयार नहीं हो जाता ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि आज धरने पर गांव बीड़ बबरान के सरपंच व पंचायत मैंबर पहुंचे जिन्होंने धरने को तन-मन-धन से समर्थन देने की बात कहते हुए कल पूरी पंचायत ने भूख हड़ताल पर बैठने का फैसला लिया। शनिवार को धरने पर सरपंच व ग्राम पंचायत के 16 मैंबर भूख हड़ताल पर बैठकर सरकार का विरोध जताएंगे।

कोहली ने बताया कि धरने को आस-पास के सभी गांवों की पंचायतों ने पूरा समर्थन दिया है। इसके अलावा विभिन्न खापों, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने इस बात का विश्वास दिलाया है कि जब भी ग्रामीणों को स्थायी सडक़ के लिए आंदोलन या प्रदर्शन की जरूरत पड़ेगी सभी इसमें शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही स्थायी रोड बनाने का काम चालू नहीं किया जाता तो धरना स्थल पर ग्रामीणों का विरोध और तेज होगा और लगातार भूख हड़ताल व सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
About The Author














