केंद्र सरकार द्वारा दूरदर्शन केंद्र हिसार को बंद कर चंडीगढ़ स्थानांतरित करने के विरोध में दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन शुक्रवार को समिति के संयोजक नरेंद्र कौशिक धरतीपकड़ की अध्यक्षता में 51वें दिन भी जारी रहा। राजेंद्र दूहन ने बताया कि आगामी रविवार 26 फरवरी को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता के घर के बाहर शाम 4 से 5 बजे तक धरना व प्रदर्शन किया जाएगा।

धरने को तमाम जन संगठनों, सामाजिक संगठनों द्वारा समर्थन प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में आज समाजसेवी ओमप्रकाश बजाज, इनेलो के प्रवक्ता रमेश चुघ, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सतबीर सिंह झाझडिय़ा, भारत की जनवादी नौजवान सभा के सदस्य और कर्मचारी नेता रणधीर सिंह बामल, किसानों के प्रतिनिधि दीपेश श्योराण समर्थन देने के लिए आए। सभी ने सरकार के इस निर्णय की कड़ी निंदा की और रोष जताया तथा समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस संघर्ष में साथ चलने का विश्वास दिलाया।
आज के धरने पर अमित छाछिया, जितेंद्र श्योराण, प्रवीण ठाकुर, सागर पुहाल, संजय, मुकेश, अमित, कर्मबीर सिंह ढांढा, सुरजा राम झाझडिय़ा, इंद्र सिंह मलिक, योगेंद्र पाल बामल, रामफल सिंधु, भूप सिंह नंबरदार, कामिनी मलिक, ऋतु कौशिक, शक्ति, मुकेश, समीक्षा जैन, ललिता, आजाद, मंजू सिंधु आदि उपस्थित थे।
About The Author














