कांग्रेस व किसान नेता अनिल मान ने रावलवास कलां गांव का दौरा करते हुए हरियाणा के बजट पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि भाजपा-जजपा सरकार के इस बजट में जनता को गुमराह करने का काम किया गया है। बड़ी-बड़ी योजनाओं का उल्लेख तो किया गया है लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई है। यह बजट किसानों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। भाजपा-जजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के वादे के साथ सत्ता में आई थी लेकिन सत्ता में आते ही इस सरकार ने किसानों की समस्याएं बढ़ाने का काम किया है। अब इस बजट से भी किसानों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है।

अनिल मान ने रावलवास कलां गांव में अपने विचार ग्रामीणों से साझा करते हुए कहा कि मजदूर, गरीब, किसान, ग्रामीण, व्यापारी व नौकरीपेशा लोगों को अब इस बजट के बाद और महंगाई का सामना करना पड़ेगा। सरकार ने महंगाई कम करने की अपेक्षा ऐसी नीति बनाई है जिससे आम उपयोग की वस्तुएं और महंगी हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि बजट के माध्यम से केवल लोक-लुभावन बातें की गई है ताकि वर्ष 2024 के चुनावों में वोट बटोरे जा सकें लेकिन जनता अब भाजपा-जजपा सरकार की सच्चाई से वाकिफ हो चुकी है और अब वह सरकार बदलने का मन बना चुकी है।

किसान नेता अनिल मान ने कहा कि परिवार पहचान-पत्र में मनमानी आय दिखाकर व हजारों गरीब लोगों के पीले कार्ड व राशन कार्ड निरस्त करके पहले ही गरीब लोगों से खिलवाड़ किया जा चुका है। अब बजट में उन्हें कोई राहत न देकर जख्मों पर नमक छिडक़ने का काम किया गया है। उन्होंने कहा की इन नीतियों के चलते आने वाले मेयर चुनाव व विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा-जजपा सरकार को सबक अवश्य सिखाएगी।
About The Author














