27 फरवरी से आरंभ होने वाली कक्षा 10वीं, 12वीं तथा जेबीटी की परीक्षाओं को सुचारू व नकल रहित बनाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन परिक्षाओं को लेकर जिले में 119 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 95 सरकारी व 24 निजी केंद्र होंगे।
उपायुक्त ने कहा कि इन परीक्षा केंद्रों में से 6 केंद्रों को संवेदनशील तथा 5 केंद्रों को अति संवेदनशील चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके अलावा जिले में परीक्षाओं के दौरान धारा 144 भी लागू रहेगी। परिक्षाओं के संचालन को लेकर उपायुक्त उत्तम सिंह ने शुक्रवार को हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत सभी एसडीएम तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक भी ली।

उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के सफल संचालन व नकल रहित बनाने के लिए कुल 9 फ्लाईंग स्क्वायड टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों में उपायुक्त की टीम के अलावा एसीयूटी, विभिन्न उपमंडलों के एसडीएम, बोर्ड चेयरमैन, बोर्ड सचिव तथा जिला शिक्षा अधिकारी की फ्लाईंग टीमें शामिल हैं। उन्होंने हिदायत दी कि सभी परीक्षार्थी अपनी वर्दी व पहचान पत्र के साथ निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। इस अवसर पर हिसार के एसडीएम जयवीर यादव, हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत, बरवाला के एसडीएम अश्वीर नैन, सीटीएम राजेश खोथ, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
About The Author














