ट्रैक्टर ड्राइवर आत्माराम मर्डर केस मामले की गुत्थी सुलझी:- मुख्य आरोपी सहित तीन व्यक्ति किए गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर आत्माराम की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए मुख्य आरोपी सहित तीन व्यक्तियों को थाना एचटीएम हिसार में आईपीसी की धारा 346/302/201/396/34 के तहत अंकित अभियोग संख्या 71 दिनाक 07.02.2023 में गिरफ्तार किया गया है
पुलिस उप अधीक्षक श्री कप्तान सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि आत्माराम, गोरख पुर निवासी विनोद के ट्रैक्टर पर ड्राइवरी करता था। गुरविंदर 4 फरवरी को आत्माराम से मिला और कहा कि हमे अग्रोहा से लक्कड़ लाने है। 4 फरवरी को दिन में गुरविंदर लक्कड़ लेने के बहाने से आत्मा राम को ट्रैक्टर सहित अग्रोहा बायपास आदि स्थानों पर घुमा कर ले आया और कहा कि आज तो लक्कड़ नही मिले, हम कल बकरियांवाली गांव, सिरसा चलेंगे वहा से लक्कड़ लायेगे। साथ ही गुरविंदर ने आत्माराम को दिन भर का किराया भी दिया। 5 फरवरी को गुरविंदर ने गांव बकरियावाली, सिरसा के लिए आत्माराम का ट्रैक्टर किराए पर ले, उसे अपने भरोसे में लिया। आत्माराम ट्रैक्टर और ट्राली लेकर गुरविंदर के साथ 5 फरवरी को बाद दोपहर लगभग 3 बजे लक्कड़ लेने के लिए बकरियां गांव, सिरसा के लिए चल पड़ा। ये दोनो बकरिया लगभग शाम के 8 बजे पहुंचे।

गिरफ्तार आरोपी
1. गुरविंदर वासी भामेकलां, पंजाब, उम्र 31 वर्ष।
2. सरवन वासी धिकतानिया, सिरसा, उम्र 33 वर्ष।
3. श्याम राज वासी वीर घुमई, चित्रकूट, उत्तर प्रदेश, उम्र 45 वर्ष।
इसी दौरान आत्माराम के पास उसके छोटे बेटे का फोन आया। फोन में ठीक से नेटवर्क न होने के कारण आत्माराम गांव बकरियावाली में खुदे नाले के पास खड़ा होकर फोन पर बाते कर रहा था उसी समय पीछे से गुरविंदर ने देसी पिस्तौल ( कट्टे) से आत्माराम की गर्दन में गोली मारी। गोली लगते ही आत्माराम नाले में गिर गया। आत्मा राम को वही छोड़ गुरविंदर ट्रैक्टर ट्राली को धिकतानिया, सिरसा लेकर गया और ट्रैक्टर ट्राली को सरवन के घर खड़ा कर रात में वही रुका। अगले दिन जल्द सुबह गुरविंदर और सरवन ट्राली बेचने के लिए पंजाब गए। वहा इन्होंने ट्राली बेचने की कोशिश की, परंतु ट्राली बिना दस्तावेजों के नही बिकी। वहा से ये ट्रैक्टर ट्राली लेकर सर्दुलगढ आ गए । वहा इन्होंने एक मिस्त्री को ट्राली 42 हजार 500 रुपए में बेच दी और ट्राली खरीददार द्वारा आईडी मांगने पर गुरविंदर ने अपना आधार कार्ड और अपना मोबाइल नंबर दे, ई रिक्शा के पीछे लगने वाली रहड़ी बनाने का ऑर्डर दिया व 2500 रुपए का अग्रिम भुगतान किया। ट्राली बेचने के बाद गुरविंदर ने सरवन को 4 हजार रुपए दिए। सरवन वही से अपने गांव वापस चला गया।
इसके बाद गुरविंदर ट्रैक्टर लेकर भटिंडा, करनाल होते हुए श्याम राज के पास उसके गांव वीर घुमई, चित्रकूट, उत्तर प्रदेश पहुंच गया। वहा इसके ट्रैक्टर बेचने को कोशिश की , परंतु ट्रैक्टर बिना कागजात के नही बिका। फिर वहा से गुरविंदर और श्यामराज ट्रैक्टर लेकर गुरविंदर के शाढू के चाचा के पास कुरेहा पुरवा, जिला बांदा, उत्तरप्रदेश पहुंचे। दोनो वहा 2 से 3 दिन रुके और ट्रैक्टर छोड़ वापस आ गए। गुरविंदर और श्यामराज की पहले से जन पहचान थी। श्याम राज ने गुरविंदर को पहले कारतूस दिलवाए थे। गुरविंदर मिलगेट, हिसार में किराए पर रहता था। ये दोनो वापस हिसार अपना सामान लेने एक लिए आए थे । पुलिस ने इन्हे मिर्जापुर रोड से गिरफ्तार किया और सरवन को गांव धिकतानिया, सिरसा से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उप अधीक्षक महोदय ने बताया कि मर्तक आत्माराम के पुत्र उमेश ने आत्माराम की गुमशुदगी के बारे में 7 फरवरी को थाना एचटीएम, हिसार में शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि मेरे पिता जी ट्रैक्टर चलाते है जो 5 फरवरी को 12 क्वार्टर हिसार से ये कह कर गए थे कि मैं लकड़ी लेने सिरसा मेरे जानकर के साथ जा रहा हु। जो 7 फरवरी तक वापस नहीं आए। जिस पर थाना एचटीएम हिसार में आईपीसी की धारा 346 के तहत अभियोग अंकित किया गया। गुमशुदगी की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आत्मा राम को मोबाइल लोकेशन के आधार पर गाँव बकरियावाली के आस पास के इलाके में तलाश किया और वहा के लोगो को आत्मा राम का फोटो दिखाया I
11 फ़रवरी को पुलिस को सुचना मिली कि एक व्यक्ति की डेड बॉडी गांव बकरियावाली के पास ड्रेन में मिली है I जिस पर अभियोग में हत्या की धारा जोड़ उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जाँच में ट्रेक्टर ट्राली लूटने के लिए हत्या की जानी पाई गई है I आरोपी गुरविंदर आत्माराम को पहले से जानता था I गुरविंदर लगभग पिछले एक से डेढ साल से मिलगेट हिसार में किराये पर रहा था I और चिनाई मिस्त्री का काम करता था I आत्माराम, गुरमिंदर की साईट पर बिल्डिंग बनाने का सामान सप्लाई करता था I आरोपी गुरमिंदर ने अविध पिस्तौल और कारतूस श्याम राज से खरीदे थे I आरोपियों से आगामी पूछताछ जारी है। आरोपियों को पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा
About The Author














