हरियाणा के हिसार पटेल नगर में विजय ज्वेलर्स पर युवकों ने फायरिंकर दी। युवकों ने ज्वेलर पर पिस्टल तानकर 50 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी और न देने पर गोली मारने को कहा। युवकों ने दुकान के शीशे पर गोली चलाई। और आरोपी वहां से फरार हो गए।
गोलियों की आवाज सुनकर बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर आसपास लगे CCTV कैमरे खंगालने में लग गई। इस घटना से व्यापारियों में रोष है। वे आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद एसपी लोकेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे व घटना की जानकारी ली।

ज्वेलर्स के मालिक विजय के अनुसार शाम करीब पौने पांच बजे उसकी दुकान पर युवक आए। युवकों ने चिट्ठी देते हुए कहा कि शाम तक 50 लाख रुपए दे देना, नहीं तो अगली बार गोली तुम्हारे पर चलेगी। इसके बाद दुकान में फायरिंग करते हुए युवक भाग गए। इस घटना के टाइम दुकान में विजय और उसका भाई नवीन था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है।
आशु संस्कारी और नोनी कागरा के नाम से पत्र लिखा
फिरौती मांगने वाले युवकों ने पत्र में लिखा कि सुन भाई 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी है तेरे से। तू भाई पैसे देगा तो बचेगा। नहीं तो नुकसान हो जाएगा भाई। समझ गया तो सही है।

About The Author














