हरियाणा के हिसार में 22 साल की युवती के साथ एक पीजी मालिक ने दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है । आरोप है कि पीजी मालिक ने पहले युवती को कोल्ड ड्रिंक में नसीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। फिर बाद में शराब पिलाई। नशा होने पर उसे होटल ले गया और उसके साथ रेप किया। पुलिस ने पीजी मालिक के खिलाफ धारा 328,376 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवती ने अर्बन एस्टेट थाने में दी शिकायत में कहा कि वह दिल्ली की रहने वाली है। अब में हिसार के राजगढ़ रोड़ एक कालोनी में पीजी में रह कर जीएनएम की नॉन टिचिंग से पढ़ाई कर रही है। दूसरी साल के दो पेपरों में अपार्टमैंट आने के कारण वह पेपरों की तैयारी के लिए एक पीजी में कमरा किराए पर लेकर रह रही है।
युवती ने बताया कि पीजी में पीजी मालिक अकसर आता था वह उस पर बुरी नजर रखता। कहता कि दिल्ली वालों का दिल बहुत बड़ा होता है। तुम पार्टी कब दे रही हो। इसको लेकर वह पीजी मालिक के साथ गाड़ी में बैठकर चली गई। गाड़ी में मालिक ने उसे पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी, जिसे पीते ही नशा होने लगा। इसके बाद पीजी मालिक ने शराब पिलाई।
इसके बाद युवती के अनुसार पीजी मालिक को उसे पीजी में छोड़ने को कहा। पीजी मालिक ने कहा कि नशे की हालत में पीजी में जाना ठीक नही है। इसके बाद पीजी मालिक उसे होटल में ले गया। वहां उसने जबरदस्ती शराब पिलाई और उसके साथ बलात्कार किया। सुबह पीजी मालिक ने उससे कहा कि नशे के कारण उससे यह गलत काम हो गया।
About The Author














