बीते दिन आम आदमी पार्टी के सांसद व हरियाणा प्रभारी सुशील कुमार गुप्ता बरवाला हलके के भगाना गांव व हिसार नगर निगम के वार्ड 11में छोटी सातरोड खुर्द में सदस्यता ग्रहण समारोह में शामिल हुए
इस मौके पर भगाना के पूर्व सरपंच व भाजपा किसान सेल के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शक्ति सिंह, जेजेपी से पूर्व हल्का सचिव कंवल सिंह, कांग्रेस सेल में पदाधिकारी रहे राजेश नागर अपने साथियों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और कहा कि वह पूरे तन मन धन से आम आदमी पार्टी की सेवा करेंगे और अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व व सांसद सुशील गुप्ता के निर्देशन में हरियाणा में आम आदमी पार्टी को सरकार बनवाने में सहयोग करेंगे

मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आप सांसद ने गठबंधन सरकार को जम कर खरी खोटी सुनाई व कहा कि पिछली सरकार लुटेरों की कहलाती थी तो अबकी सरकारी डकैतों की सरकार है जो दिन दहाड़े लोगो का पैसा लूटकर अपने उद्योगपति मित्रो की जेब भर रही है और देश को एक गरीबी के मुहाने पर ले जा रही है, एक तरफ भाजपा सरकार है जो गरीब को और गरीब बना रही है वही दूसरी और केजरीवाल की सरकार है जो हर वर्ग का सम्मान करती है और बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध करवाती है
कार्यक्रम का संयोजन पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जोन अध्यक्ष सुभाष कुंडू, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष विरेंद्र नरवाल व बंटी सैनी ने किया और अन्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश सह संगठन मंत्री संजय सातरोडिया, पूर्व किसान सेल प्रदेश प्रवक्ता अनिल शर्मा, पूर्व जोन अध्यक्ष लक्ष्य गर्ग, पूर्व सचिव सचिन जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय बूरा, पूर्व संगठन मंत्री वी एल शर्मा, पूर्व प्रवक्ता वीरेंद्र शर्मा, दलबीर किरमारा व योगेश बंसल रहे

इस पर गुप्ता बोले कि जब उन्हे सरकार के सरपंचों को चोर कहने से दुख है और उनकी मांगे नहीं मानी जा रही तो वह इस्तीफा देकर जनता के बीच क्यों नहीं आते, इस्तीफा दीजिए जनता आपका साथ देगी, मगर क्योंकि आपको कोई लाभ मिल रहा होगा शायद इसीलिए सिर्फ आप सड़क पर दिख तो रहे है पर दिल आपका अभी भी मंत्री बनने के हवाई सपनो में है, जिस प्रकार हिसार जिले के लोगो का हवाई सफर करने का सपना टूटा है उसी प्रकार बरवाला के लोग भी आपके सपनों को तोड़ने का काम करेंगे और अगर आप ऐसा नही चाहते तो इस्तीफा देकर बरवाला वासियों की लड़ाई लड़िए
About The Author














