रविवार को सुबह शहर के जागरूक नागरिक व संस्थाओं के प्रतिनिधियों शहर के मध्य स्थित क्रांतिमान पार्क में संयुक्त रूप से सफ़ाई अभियान चलाया। बड़ी संख्या में एकत्रित हुए शहर के नागरिकों ने पार्क में फैले कचरे को साफ़ किया व जाट कॉलेज की दीवार पर सुंदर पेंटिंग बनाई।

अपने संबोधन में संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने संकल्प लिया कि शहर के विकास को अकेले प्रशासन के भरोसे नहीं छोड़ेंगे।

वक्ताओं ने इस बात पर ज़ोर दिया कि अधिकारियों को शहर की ज़मीनी हक़ीक़त पता नहीं होता जिसके चलते कई बार वे बहुत ही अव्यवहारिक फ़ैसले ले लेते हैं। बस अड्डे का फ़ुट ओवर ब्रिज इसका एक उदाहरण है।

इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष हनुमान ऐरन, पार्षद अमित ग्रोवर, जगमोहन मित्तल, पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, डॉ रमेश पुनिया, वैभव बिदानी,

एक क़दम जिंदगी की ओर, नई राहें, ग्रीन हिसार फ़िट हिसार, सत्या वेलफ़ेयर सोसायटी, गौसेवा हेल्पलाइन, हमारा प्यार-फतेहबाद, अभिनय रंगमंच, मॉर्निंग वॉकर्स, सद्भावना, भामाशाहनगर वेलफ़ेयर सोसायटी, प्रयत्न, वानप्रस्थ डिग्निटी आश्रम, कटला रामलीला, सजग, राजगुरू मार्केट ट्रेड एसोसिएशन, पर्यावरण समिति, इस्कॉन, अर्बन एस्टेट वेलफ़ेयर एसोसिएशन, ज्योतिबा फूले वेलफ़ेयर सोसायटी, रोटरी क्लब, लायन्स क्लब, सीनियर सिटीज़न क्लब, अग्रवाल वैश्य समाज, हमारा प्यार हिसार सहित बड़ी संख्या में शहर के जागरूक नागरिक शामिल हुए।
About The Author














