प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए चिकित्सकों ने रविवार को कैबिनेट मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता के साथ महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दौरा किया। धनवंतरी मित्र मंडली के बैनर तले इकट्ठा हुए चिकित्सकों ने रनवे निर्माण और यहां चल रहे कार्यों को देखा। सिविल एविएशन डिपार्टमेंट की ओर से उन्हें एयरपोर्ट इसके आसपास स्थापित की जाने वाली विभिन्न इंडस्ट्रीज की रूपरेखा के बारे में बताया। डॉक्टर कमल गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि यह प्रदेश की पहला अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा, जिसे दुनिया के कई विकसित देशों के एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है।

रनवे के साथ-साथ टैक्सी वे का कार्य भी दूसरे चरण में पूरा हो जाएगा। 7200 एकड़ में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 3000 मीटर है और चौड़ाई 60 मीटर है। जल्द ही रनवे की फाइनल लेयर बिछाई जाएगी। रनवे के साथ-साथ बाउंड्री वॉल का काम चल रहा है। एयरपोर्ट के पूरा होने के बाद यहां बड़ी इंडस्ट्रीज निवेश करेंगी। इससे रोजगार बढ़ेगा और इस क्षेत्र का विकास होगा।
About The Author














