हरियाणा के हिसार के गांव सुंडावास में 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। मृतक का नाम सोमराज है। परिजनों के अनुसार सोमराज रात को खाना खाकर कमरे में सोने चला गया था। सुबह कमरे से बाहर नही आया तो सुबह उसे आवाज लगाई तो दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद दरवाजा तोड़ा तो अंदर चुन्नी से सहारे फंदे पर झूल रहा था। घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लटक रहे सोमनाथ के शव को उतरा और पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भेज दिया।

मृतक के पिता सूरजभान ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा सोमराज गांव में ही चाऊमीन बर्गर की दुकान चलाता था कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान रहता था। उसके बेटा शादीशुदा था उसकी 3 साल की बेटी है। रविवार को बेटा सोमराज रात को सभी ने साथ में खाना खाया था।इसके बाद वह सोने के लिए कमरे में चला गया। सुबह काफी समय के बाद कमरे से वापिस नही आया तो उसे उठाने के लिए कमरे पास जाकर आवाज लगाई। लेकिन अंदर से बेटे की कोई आवाज नही आई।इसके बाद कुछ समय तक बेटे की आवाज नही आई तो दरवाजा को तोड़कर अंदर जाकर देखा तो बेटे ने चुन्नी से फांसी लगा हुई थी। मृतक के पिता ने बताया कि बेटे की पत्नी पिछले 8 दिन से अपनी बेटी के साथ मायके गई हुई थी।
About The Author














