हरियाणा के हिसार के गांव रावतखेड़ा में करीब 500 साल पुराने गुरू जम्भेश्वर मंदिर में अज्ञात चोर ने दानपात्र का ताला तोड़कर करीब 40 हजार रूपए चुराकर ले गया। घटना रात की है ग्रामीण सुबह पूजा के लिए आए तो चोरी का पता लगा। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। बता दे कि 84 गांव के बिश्नोई समाज के लोग यहां पूजा करने आते है। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गांव के चौक में श्री गुरु जम्भेश्वर मन्दिर है। सुबह 7 बजे गांव के लोग पूजा करने के लिए मंदिर में गए। तो देखा कि मंदिर के दानपात्र का ताला टूटा हुआ था। दानपात्र के करीब 40 हजार रूपए थे जो गायब मिले। शिकायतकर्ता के अनुसार मंदिर के दानपात्र में 3 माह का चढ़ावा था

रावतखेड़ा निवासी सुरेंद्र कुमार के अनुसार गांव के मेन चौक में मंदिर होने के कारण मंदिर के मेन गेट खुला रहता है। चोरी की वारदात करीब 11 बजे के बाद हुई है। इसके अलावा बीते 48 घंटों में गांव के हनुमान मंदिर के दानपात्र से चढ़ावें की राशि चोरी हुई है। वही शिव मंदिर में भी चोरी हो चुकी है।
500 पुराना मंदिर,84 गांव के लोग आते है पूजा करने
ग्रामीण सुरेंद्र ने बताया कि गुरू जंभेश्वर भगवान राजस्थान से दिल्ली जा रहे थे। इस दौरान मंदिर के स्थान के स्थान हवन यज्ञ किया था। जिसके बाद मंदिर की स्थापना की गई। यह मन्दिर करीब 500 साल पुराना है। इस मंदिर में करीब 84 गांव के बिश्नोई समाज के लोग पूजा करने आते है। बिश्नोई समाज के शादी—विवाह व खुशी के मौके पर गुरू जंभेश्वर भगवान मंदिर में आते है। बीते 3 महीनों में बिश्नोई समाज में काफी शादियां थी। इस दौरान करीब दानपात्र में करीब 40 हजार रूपए चढ़ावा इक्कठा हुआ था। आजाद नगर थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
About The Author














